हाथरस: जिले की सासनी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से करीब साढ़े 13 लाख रुपये की कीमत का 90 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो कार बरामद हुई है.
गांजा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी और तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को सासनी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर वाहन की चेकिंग के दौरान कार में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
विशाखापट्टनम से लाते थे गांजा
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को विशाखापट्टनम से लाकर अलीगढ़, मेरठ, एटा और हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां जुटाई जा रही हैं. गांजा तस्करी करने के आरोप में हाथरस का लोकेश प्रताप सिंह, मेरठ का मेनपाल और मनवीर सिंह, अलीगढ़ का कपिल कुमार सिंह और विवेक कुमार, मेरठ का शिवा सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
एसपी विनीता जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से 90 किलो गांजा और 2 कार बरामद हुई हैं. गिरफ्तार 6 लोगों में से एक लोकेश उर्फ लुक्का पूर्व में भी अपने साथियों के साथ गांजा तस्करी के कई मामलों में जेल जा चुका है. वर्तमान में भी वह गैंगस्टर के मामले में अलीगढ़ से वांछित चल रहा था.