हाथरसः इन दिनों वायरल बुखार अपनी जड़ें जमा रहा है. जिसके कारण जिले के मुरसान ब्लाक में ढाई सौ से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है. इतना ही नहीं डेंगू की चपेट में आने से एक महिला की मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा गांव पहुंचा, जहां डॉक्टरों की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की. साथ ही जांच के लिए सैंपल भी लिए. वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की मरीजों की जांच
जिले के गांव कछपुरा में इन दिनों बुखार का प्रकोप जारी है. गांव में करीब ढाई सौ से 300 लोग बीमार चल रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय निवासी अजीत सिंह की पत्नी नीलम की शनिवार को बुखार आने के बाद मौत हो गई थी.
गांव में काफी दिनों से लोग बुखार से पीड़ित चल रहे थे और फिर अचानक एक महिला की बुखार से ही मौत हो गई, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमे को मिली तो सीएमओ डॉ. बृजेश कुमार राठौर सहित तमाम स्वास्थ्य अधिकारी गांव पहुंचे और लोगों का इलाज शुरू कर दिया.
टीम ने 242 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा दी. फिलहाल बुखार के 70 मरीजों की मलेरिया की स्लाइड बनाई गई. वहीं संभावित मरीजों की डेंगू की जांच भी की गई. जिनमें से पांच गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया.
कैंप रहेगा लगातार जारी
मौके पर पहुंचे एसडीएम नीतीश ने बताया कि निश्चित रूप से गांव में काफी लोग बीमार हैं. सीएमओ और उनकी टीम बीमार लोगों की जांच कर उन्हें दवा दे रही है. साथ ही उनका कहना है कि जब तक लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो जाएंगे, मेडिकल टीम लगातार कैंप लगाए रखेगी.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को मिली रिश्वतखोरी की शिकायत, जांच के आदेश
लोगों के बीमार होने की जानकारी पर टीम भेजी थी. 108 एंबुलेंस हमेशा तैयार रहती है और आज भी पूरी टीम गांव में मौजूद है.
-डॉ. बृजेश कुमार राठौर, सीएमओ