हाथरसः जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. हाथरस पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर आवागमन बंद कर दिया है. केवल जरूरी वाहनों और व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है या जिनके पास वैधानिक पास हैं उन्हें ही जिले में एंट्री मिल रही है. पुलिस बहुत जल्दी कुछ इलाकों को एहतियातन हॉट स्पॉट चिन्हित कर उन्हें सील करने की तैयारी में लगी हुई है.
जब इस मामले में हाथरस जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में हाथरस जनपद की आस पास की सीमाओं को सील कर दिया गया है. आसपास से लगे जनपदों में जैसे आगरा में हॉट स्पॉट चिन्हित कर उसे सील किया गया है.