हाथरस: थाना कोतवाली सदर इलाके के नवीपुर रजवाहा से पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोना ठाकुर को उसके एक साथी रोबिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों से एक देसी पिस्तौल, तमंचा और बाइक पुलिस ने बरामद की है.
क्या है मामला
- 24 मई को हाथरस बाजार में स्थित एक एसी व्यापारी से मोना ठाकुर और उसके साथियों ने चौथ वसूली के नाम पर रुपए मांगे.
- व्यापारी ने चौथ देने से मना कर दिया तो इस कुख्यात अपराधी और उसके साथियों ने व्यापारी पर फायरिंग कर दी.
- फायरिंग में व्यापारी बाल बाल बच गया और उसने थाने में तहरीर दर्ज करा दी
- पुलिस को की टीम जब उन्हें पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी.
- पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोना ठाकुर और उसके एक साथी रोबिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
- फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों कुख्यात अपराधियों को जेल भेज दिया है.