ETV Bharat / state

Hathras Agriculture News : आमदनी का खूबसूरत जरिया साबित हो रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च

हाथरस जिला आमतौर पर आलू की फसल और परंपरागत खेती के लिए जाना जाता है. ऐसे में शिक्षक पिता पुत्र द्वारा की जा रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च की खेती करना काफी चर्चा में है. शिक्षकों ने पांच बीघे में बने पॉली हाउस में रंग बिरंगी हरी, लाल, पीली शिमला मिर्च तैयार की है. जो मंडी में अपनी खूबसूरती बिखेरने के साथ अच्छी आमदनी का जरिया भी साबित हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:49 AM IST

Hathras Agriculture News : खूबसूरती के साथ आमदनी का जरिया साबित हो रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च.

हाथरस : खाने का स्वादिष्ट होने के साथ ही उसका खूबसूरत दिखना भी मायने रखता है. इन दिनों यह खूबसूरती रंग-बिरंगी शिमला मिर्च से दी जा रही है. इस काम को हाथरस में एक किसान जो शिक्षक भी है कर रहे हैं. हाथरस के गांव नगला मोतीराय के किसान व शिक्षक अमित शर्मा और उनके पिता श्याम सुंदर शर्मा ने. पिता-पुत्र ने करीब पांच बीघा में पॉली हाउस तैयार किया और उसमें रंग बिरंगी हरी, लाल, पीली शिमला मिर्च तैयार की है. इससे उन्हें अच्छी- खासी पैदावार हो जाती है और आमदनी भी अच्छी होती है. पिता-पुत्र मिर्च की खेती के अलावा कई प्रयोग करते रहते हैं.

अमित शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि वह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भी हैं, उनके पिता शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं. पिता ने रिटायरमेंट के बाद लीक से हटकर कुछ करने की सोचा था. शिक्षक थे तो स्कूल खोलने का भी मन बनाया, लेकिन उन्होंने कई जगह ऐसा स्ट्रक्चर देखा था, जिसे लेकर वह काफी उत्सुक थे. जब नजदीक से देखा तो नॉर्मल खेती से अलग था. उन्होंने बताया कि कहीं कुछ हटकर करने की उत्सुकता के चलते सरकारी ऑफिस गए. वहां से जानकारी जुटाई और कुछ अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई उसके बाद यह प्रोजेक्ट शुरू किया.

Hathras Agriculture News : खूबसूरती के साथ आमदनी का जरिया साबित हो रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च .
Hathras Agriculture News : खूबसूरती के साथ आमदनी का जरिया साबित हो रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च .
अमित शर्मा ने बताया कि अब यह काम व्यस्त रखने और मन को तसल्ली देने वाला है. उन्होंने बताया कि इस रंग -बिरंगी शिमला की कीमत सामान्य मिलने वाली शिमला मिर्च से पांच गुना अधिक तक मिल जाती है. इसका मार्केट आगरा, दिल्ली में है. जहां होटलों की संख्या अधिक है, वहां है. उन्होंने बताया कि जो आमनदनी 50 बीघा क्षेत्रफल में आलू या अन्य पारंपरिक खेती करने से होती है, उतनी ही आमदनी पांच बीघा पॉलीहाउस की खेती करने से हो जाती है. यह भी पढ़ें : RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम

Hathras Agriculture News : खूबसूरती के साथ आमदनी का जरिया साबित हो रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च.

हाथरस : खाने का स्वादिष्ट होने के साथ ही उसका खूबसूरत दिखना भी मायने रखता है. इन दिनों यह खूबसूरती रंग-बिरंगी शिमला मिर्च से दी जा रही है. इस काम को हाथरस में एक किसान जो शिक्षक भी है कर रहे हैं. हाथरस के गांव नगला मोतीराय के किसान व शिक्षक अमित शर्मा और उनके पिता श्याम सुंदर शर्मा ने. पिता-पुत्र ने करीब पांच बीघा में पॉली हाउस तैयार किया और उसमें रंग बिरंगी हरी, लाल, पीली शिमला मिर्च तैयार की है. इससे उन्हें अच्छी- खासी पैदावार हो जाती है और आमदनी भी अच्छी होती है. पिता-पुत्र मिर्च की खेती के अलावा कई प्रयोग करते रहते हैं.

अमित शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि वह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भी हैं, उनके पिता शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं. पिता ने रिटायरमेंट के बाद लीक से हटकर कुछ करने की सोचा था. शिक्षक थे तो स्कूल खोलने का भी मन बनाया, लेकिन उन्होंने कई जगह ऐसा स्ट्रक्चर देखा था, जिसे लेकर वह काफी उत्सुक थे. जब नजदीक से देखा तो नॉर्मल खेती से अलग था. उन्होंने बताया कि कहीं कुछ हटकर करने की उत्सुकता के चलते सरकारी ऑफिस गए. वहां से जानकारी जुटाई और कुछ अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई उसके बाद यह प्रोजेक्ट शुरू किया.

Hathras Agriculture News : खूबसूरती के साथ आमदनी का जरिया साबित हो रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च .
Hathras Agriculture News : खूबसूरती के साथ आमदनी का जरिया साबित हो रही रंग बिरंगी शिमला मिर्च .
अमित शर्मा ने बताया कि अब यह काम व्यस्त रखने और मन को तसल्ली देने वाला है. उन्होंने बताया कि इस रंग -बिरंगी शिमला की कीमत सामान्य मिलने वाली शिमला मिर्च से पांच गुना अधिक तक मिल जाती है. इसका मार्केट आगरा, दिल्ली में है. जहां होटलों की संख्या अधिक है, वहां है. उन्होंने बताया कि जो आमनदनी 50 बीघा क्षेत्रफल में आलू या अन्य पारंपरिक खेती करने से होती है, उतनी ही आमदनी पांच बीघा पॉलीहाउस की खेती करने से हो जाती है. यह भी पढ़ें : RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.