सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो. हाथरस: कुछ महीने पहले युवती का रिश्ता एक लड़के से तय हुआ था. बात करते-करते दोनों में प्यार हो गया. लड़की वालों ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया तो युवती ने उसी युवक से शादी रचा ली. अब दोनों को अपनी जान का खतरा सता रहा है. इस संबंध में लड़की की गुहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस को भेजा गया प्रार्थनापत्र. दरअसल, अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती आरती का परिवार के लोगों ने हाथरस के सिकंदरराऊ के रोहित नाम के लड़के के साथ रिश्ता तया किया था. रिश्ता तय होने के बाद से वह युवक से कई महीनो से फोन पर बात कर रही थी. बात करते-करते दोनों को आपस में प्यार हो गया. इस बीच आरती के पिता ने यह रिश्ता तोड़ दिया. युवती यह रिश्ता टूटने देना नहीं चाहती थी, वह बालिग है इसलिए वह अपनी मर्जी से शादी करके अपने पति के साथ रहना चाहती थी. इसके लिए उसने 31 जुलाई को उसके साथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज व भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली. अपनी शादी की खबर युवती ने अपने मायके वालों को फोन कर दे दी. अब युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस में युवती परिजनों से खुद की जान का खतरा बता रही है. साथ ही कह रही है कि उसके पति को जेल भेजेने की धमकी दी जा रही है. इससे वह डर गई है.युवती ने एसपी हाथरस और एसएसपी अलीगढ़ को भेजे पत्र में लिखा है कि उसके व उसके पति के खिलाफ किसी प्रकार की तहरीर दी जाती है तो कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए. वह अपने पति के साथ जीवन यापन करना चाहती है. उसे अपने परिजनों से जान व माल का खतरा है, यदि उसके व उसके पति के साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो उसके जिम्मेदार उसके पिता,भाई व अन्य परिजन होंगे. वीडियों में कहा कि उसने अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज की है. इसमें किसी की कोई दवाब नहीं है. मुझे व मेरे पति को यदि कोई नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे घर वाले होंगे. एसपी देवेश कुमार ने बताया उन्हें इस मामले की अभी जानकारी मिली है. जल्दी ही इस मामले का संज्ञान लिया जाएगा.ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद और अशरफ को यूपी विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, हंगामेदार रही सत्र की शुरुआतये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को सजा से मिली राहत, सांसदी पर खतरा टला