हाथरस: जनपद में पिछले दिनों मिली एक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार सोमवार को कराया गया. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स ने अपने मानवीय सेवाओं को सर्वोपरि रखते हुए धार्मिक रीति रिवाज से एक अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कराया. इस अंतिम संस्कार में खास बात यह रहती है कि जितने भी सदस्य शमशान में मौजूद रहते हैं, वे सभी मुख्यग्नि में भाग लेते हैं.
बीते 19 जून को 45 वर्षीय व्यक्ति का शव चंदपा कोतवाली इलाके के गांव संटीकरा के पास सूखे नाले में पड़ा मिला था. कोतवाली चंदपा पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर उसे लावारिस घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. चंदपा कोतवाली पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य और एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय से अज्ञात शव के दाह संस्कार के लिए कहा गया. समाज सेवियों ने बताया कि कोतवाली हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के आर्थिक सहयोग से पत्थर वाली श्मशान गृह पर लावारिस शव का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया गया.
दाह संस्कार में सामाजिक कार्यकर्ताओं में प्रवीन वार्ष्णेय, सुनीत आर्य, सुनील अग्रवाल, उपवेश कौशिक, मनीष अग्रवाल, शैलेन्द्र सांवलिया, बन्टी क्लांथ ने शव को मुख्यग्नि दी. वहीं पुलिस की तरफ से कांस्टेबल जुल्फिकार मलिक और अनिल कुमार आदि मौजूद रहे.