हाथरस: अयोध्या पर कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस और प्रशासन किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अभ्यास करने में जुटा है. इसी के मद्देनजर बुधवार को हाथरस में पुलिस और प्रशासन ने अभ्यास स्वरूप फ्लैग मार्च किया.
- अयोध्या पर कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस और प्रशासन अपनी तैयारियां चाक-चौबंद करने में लगा हुआ है.
- फैसला आने पर जनपद में कहीं भी कानून-व्यवस्था में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने बुधवार को फ्लैगमार्च किया.
- संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां किस तरह की व्यवस्था रखनी है इस बात की जानकारी ली.
- डीएम प्रवीण कुमार और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी सिद्धार्थ शंकर वर्मा सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.
अयोध्या मामले में जो आदेश आने वाला है. उसी संबंध में हमें आदेश प्राप्त हुए हैं कि कानून व्यवस्था को ठीक करें, उसी क्रम में आज अभ्यास कराया गया और महत्वपूर्ण स्थान चयनित किए गए. यह ड्रिल आज पहली बार की गई है, आने वाले दिनों में भी इसे किया जाता रहेगा.
- सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी