ETV Bharat / state

बुलंदशहर सड़क हादसा: मृतकों में 5 हाथरस के - hathras latest news

यूपी के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सात लोगों में पांच लोग हाथरस जिले के निवासी हैं.

गांव में पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 3:10 PM IST

हाथरस: बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में चार महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. इन सात लोगों में से पांच लोग हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा के एक ही परिवार से हैं. सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

बुलंदशहर सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत.

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

  • बुलंदशहर जिले के नरौरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ.
  • सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
  • सड़क हादसे में मरने वालों का जनपद हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा से संबंध है.
  • दुर्घटना में मरने वाली 65 साल की फूलवती, उनकी 32 साल की पुत्रवधू माला देवी, 5 साल की नातिन कल्पना इसी गांव में रहती थी.
  • वहीं हादसे में फूलवती की 35 साल की बेटी शीला, पांच साल की योगिता की मौत हुई है.
  • मरने वालों में 22 साल की रेनू भी इसी गांव की थी, जिसकी शादी हरदुआगंज में हुई थी.
  • जबकि मरने वाली चार साल की संजना इस गांव की थी, जो मरने वाली रेनू की बहन राजकुमारी की बेटी थी.

इसे भी पढ़ें - बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत

सभी लोग बस से 3 अक्टूबर को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे. वापस लौटते समय नरौरा में सड़क से दूर कहीं आराम कर रहे थे. तभी सड़क हादसे में मां फूलवती, भाभी माला देवी, भतीजी कल्पना, बहन शीला और भांजी योगिता की मौत हुई है.
- रवि कुमार, मृतका फूलवती का बेटा

हाथरस: बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में चार महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. इन सात लोगों में से पांच लोग हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा के एक ही परिवार से हैं. सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

बुलंदशहर सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत.

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

  • बुलंदशहर जिले के नरौरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ.
  • सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
  • सड़क हादसे में मरने वालों का जनपद हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा से संबंध है.
  • दुर्घटना में मरने वाली 65 साल की फूलवती, उनकी 32 साल की पुत्रवधू माला देवी, 5 साल की नातिन कल्पना इसी गांव में रहती थी.
  • वहीं हादसे में फूलवती की 35 साल की बेटी शीला, पांच साल की योगिता की मौत हुई है.
  • मरने वालों में 22 साल की रेनू भी इसी गांव की थी, जिसकी शादी हरदुआगंज में हुई थी.
  • जबकि मरने वाली चार साल की संजना इस गांव की थी, जो मरने वाली रेनू की बहन राजकुमारी की बेटी थी.

इसे भी पढ़ें - बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत

सभी लोग बस से 3 अक्टूबर को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे. वापस लौटते समय नरौरा में सड़क से दूर कहीं आराम कर रहे थे. तभी सड़क हादसे में मां फूलवती, भाभी माला देवी, भतीजी कल्पना, बहन शीला और भांजी योगिता की मौत हुई है.
- रवि कुमार, मृतका फूलवती का बेटा

Intro:up_hat_01_of_hathras_who_died_in_bulandshar_accident_pkg_up10028
एंकर- बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है ।इन सात लोगों में से पांच लोगों का हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा के एक ही परिवार से संबंध है।


Body:वीओ1- बुलंदशहर जिले के नरौरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मरने वालों का हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा से संबंध है।दुर्घटना में मरने वाली 65 साल की फूलवती उनकी 32 साल की पुत्रवधू माला देवी, 5 साल की नतनी कल्पना इसी गांव में रहती थी।वहीं हादसे में फूलवती की 35 साल की बेटी शीला, 5 साल की धेवती योगिता की मौत हुई है।मरने वालों में 22 साल की रेनू भी इसी गांव की बेटी थी जिसकी शादी हरदुआगंज में हुई थी। जबकि मरने वाली 4 साल की संजना इस गांव की धेवती थी जो मरने वाली रेनू की बहन राजकुमारी की बेटी थी।मृतिका फूलवती के बेटे रवि कुमार ने बताया कि सभी लोग बस से 3 अक्टूबर को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे।उसने बताया कि वापस लौटते समय नरौरा में सड़क से दूर कहीं आराम कर रहे थे। तभी सड़क हादसे में उसकी उसकी मां फूलवती ,भाभी माला देवी, भतीजी कल्पना ,बहन शीला और भांजी योगिता की मौत हुई है।
बाईट1-रवि कुमार-मृतिका फूलवती का बेटा


Conclusion:वीओ2- सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत से परिवार में मातम का माहौल है ।परिवार का हर एक सदस्य सदमे में है।

अतुल नारायण
9045400210
Last Updated : Oct 11, 2019, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.