हाथरस: बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में चार महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. इन सात लोगों में से पांच लोग हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा के एक ही परिवार से हैं. सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
- बुलंदशहर जिले के नरौरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ.
- सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
- सड़क हादसे में मरने वालों का जनपद हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मोहनपुरा से संबंध है.
- दुर्घटना में मरने वाली 65 साल की फूलवती, उनकी 32 साल की पुत्रवधू माला देवी, 5 साल की नातिन कल्पना इसी गांव में रहती थी.
- वहीं हादसे में फूलवती की 35 साल की बेटी शीला, पांच साल की योगिता की मौत हुई है.
- मरने वालों में 22 साल की रेनू भी इसी गांव की थी, जिसकी शादी हरदुआगंज में हुई थी.
- जबकि मरने वाली चार साल की संजना इस गांव की थी, जो मरने वाली रेनू की बहन राजकुमारी की बेटी थी.
इसे भी पढ़ें - बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत
सभी लोग बस से 3 अक्टूबर को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे. वापस लौटते समय नरौरा में सड़क से दूर कहीं आराम कर रहे थे. तभी सड़क हादसे में मां फूलवती, भाभी माला देवी, भतीजी कल्पना, बहन शीला और भांजी योगिता की मौत हुई है.
- रवि कुमार, मृतका फूलवती का बेटा