हाथरस: जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र स्थित बारदाने के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से करीब से 10 से 12 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
- जिले के सादाबाद क्षेत्र स्थित नई सब्जी मंडी की घटना.
- बारदाने की दुकान वी के एंड कंपनी में शार्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई.
- मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से गोदाम के पीछे की दीवार को भी तोड़ा गया.
- आग से करीब से 10 से 12 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
फायर ऑफिसर राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. एक गाड़ी सादाबाद की और एक हाथरस से आई गाड़ी ने आग पर काबू पाने में लगी हैं. गोदाम के मालिक विशाल शर्मा ने बताया कि गोदाम में बोरी बारदाना रखा था, शॉर्ट सर्किट से आग लगी है .आग से करीब दस से बारह लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ें: तमंचे के साथ पूर्व प्रधान का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार