ETV Bharat / state

हाथरस जिला अस्पताल के दवा काउंटर में लगी आग, चार झुलसे - हाथरस में आग

हाथरस जिला अस्पताल(Hathras District Hospital) के दवा काउंटर (medicine counter) पर अचानक आग लग गई. इस दौरान दवा बांट रहे चार लोग झुलस गए.

etv bharat
हाथरस जिला अस्पताल
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:38 PM IST

हाथरसः लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड के बाद भी प्रदेश में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हाथरस जिले का है. यहां जिला बगला अस्पताल की ओपीडी (OPD of District bagla Hospital) के दवा काउंटर (medicine counter) पर मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई. वहीं, आग में दवा बांट रहे चार इंटर्न झुलस गए.

बता दें, कि जिला बगला अस्पताल (District bagla Hospital) की ओपीडी के दवाई काउंटर पर तमाम लोगों की भीड़ दवा लेने के लिए जमा थी. इसी दौरान काउंटर के अंदर एक हिस्से में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भगदड़ भी मच गई. दवा बांट रहे चार इंटर्न आग में मामूली रूप से झुलस गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग से आशीष सेंगर निवासी गढ़ी सिंघा, प्रेम सिंह निवासी भोजगढ़ी, आकाश निवासी गिजरौली और असद खान निवासी मधुगढ़ी झुलस गए.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पहली नजर में ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी लगी है. उन्होंने बताया कि कूलर के पास ही सैनिटाइजर रखा हुआ था, शायद केमिकल रिएक्शन से आग लगी हो, फिर भी पता कराएंगे की आग कैसी लगी. उन्होंने ने बताया कि दो ट्रेनी के पैर झुलसे हैं. गनीमत रही कि बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ेंः खड़ी बस में लगी आग, पलभर में हुई खाक, देखें वीडियो

गौरतलब है कि लखनऊ में 5 सितंबर को हुए होटल लेवाना अग्निकांड(Hotel levana fire accident) में 4 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रदेश स्तर पर अभियान चलाकर फायर सेफ्टी(Fire safety standards) मानकों की जांच-पड़ताल करने के आदेश दिए थे. इसेक बाद प्रदेश भर में फायर सेफ्टी उपकरणों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ेंः लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड के बाद जागी पुलिस, फायर सेफ्टी को लेकर पूरे प्रदेश में की चेकिंग

हाथरसः लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड के बाद भी प्रदेश में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हाथरस जिले का है. यहां जिला बगला अस्पताल की ओपीडी (OPD of District bagla Hospital) के दवा काउंटर (medicine counter) पर मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई. वहीं, आग में दवा बांट रहे चार इंटर्न झुलस गए.

बता दें, कि जिला बगला अस्पताल (District bagla Hospital) की ओपीडी के दवाई काउंटर पर तमाम लोगों की भीड़ दवा लेने के लिए जमा थी. इसी दौरान काउंटर के अंदर एक हिस्से में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भगदड़ भी मच गई. दवा बांट रहे चार इंटर्न आग में मामूली रूप से झुलस गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग से आशीष सेंगर निवासी गढ़ी सिंघा, प्रेम सिंह निवासी भोजगढ़ी, आकाश निवासी गिजरौली और असद खान निवासी मधुगढ़ी झुलस गए.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पहली नजर में ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी लगी है. उन्होंने बताया कि कूलर के पास ही सैनिटाइजर रखा हुआ था, शायद केमिकल रिएक्शन से आग लगी हो, फिर भी पता कराएंगे की आग कैसी लगी. उन्होंने ने बताया कि दो ट्रेनी के पैर झुलसे हैं. गनीमत रही कि बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ेंः खड़ी बस में लगी आग, पलभर में हुई खाक, देखें वीडियो

गौरतलब है कि लखनऊ में 5 सितंबर को हुए होटल लेवाना अग्निकांड(Hotel levana fire accident) में 4 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रदेश स्तर पर अभियान चलाकर फायर सेफ्टी(Fire safety standards) मानकों की जांच-पड़ताल करने के आदेश दिए थे. इसेक बाद प्रदेश भर में फायर सेफ्टी उपकरणों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ेंः लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड के बाद जागी पुलिस, फायर सेफ्टी को लेकर पूरे प्रदेश में की चेकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.