हाथरस: जिले के मुरसान कोतवाली इलाके में दयालपुर के समीप एक चलती कार में आग लग गई. कार सवारों ने जैसे-तैसे उतर कर अपनी जान बचाई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी खत्म हो चुकी थी. कार सवार लोग आगरा के थे वह हाथरस से वापस आगरा लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां आगरा के शास्त्री पुरम में रहने वाले दीपक और उनका साला पीयूष सारस्वत हाथरस किसी काम से आए हुए थे.
- जब दोनों वापस अपनी कार से आगरा लौट रहे थे तभी मुरसान रोड पर गांव दयालपुर के पास उनकी कार में अचानक आग लग गई.
- साले बहनोई ने जैसे तैसे उतरकर अपनी जान बचाई देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई.
- जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जलकर खत्म हो चुकी थी.
इसे भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश: घर में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, 6 की मौत
हम कार में चल रहे थे शार्ट सर्किट से आग लगी और भयानक आग लग गई. हम दोनों ने निकल कर अपनी जान बचाई. हम ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा. कुछ देर बाद ही पुलिस आ गई. फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई लेकिन हमारी गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी.
-दीपक, कार मालिक