ETV Bharat / state

हाथरसः जिला अस्पताल के इंमरजेंसी वार्ड में शराबी ने जमकर किया हंगामा किया - हाथरस के जिला अस्पताल में हंगामा

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला अस्पताल में इलाज कराने आई महिला ने एक शराबी को चप्पल से मार दिया. इसके बाद शराबी युवक और उसकी मां ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

जिला अस्पताल में हंगामा.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:53 AM IST

हाथरसः शुक्रवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, मुरसान कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव की एक महिला अपने बहू का अस्पताल में इलाज कराने आई थी. महिला के साथ उसका 15 वर्षीय बेटा भी आया था. इस दौरान अस्पताल में एक नशेड़ी ने महिला के बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया.

महिला ने अपने बेटे को रोता देख नशेड़ी को दो चप्पल जड़ दिए. मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल में नशेड़ी और उसकी मां ने महिला को भी जमकर पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला अस्पताल में हंगामा.

जिला अस्पताल में मचा बवाल

⦁ अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला के बेटे को शराबी ने परेशान किया .
⦁ बेटे को रोता देखकर ने महिला ने शराबी युवक को चप्पल से मारा .
⦁ इसके बाद शराबी और उसकी मां ने पीड़ित बेटे की मां को अस्पताल में जमकर मारा.
⦁ घटना की सूचना मिलते अस्पताल पंहुची पुलिस ने शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला क्या था इसका पता नहीं चल पाया है. एक नसेड़ी महिला से लड़ रहा था. सूचना पर पहु्ंची पुलिस ने नसेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.
डॉ. नवनीत अरोरा, चिकित्सक, जिला अस्पताल

हाथरसः शुक्रवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, मुरसान कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव की एक महिला अपने बहू का अस्पताल में इलाज कराने आई थी. महिला के साथ उसका 15 वर्षीय बेटा भी आया था. इस दौरान अस्पताल में एक नशेड़ी ने महिला के बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया.

महिला ने अपने बेटे को रोता देख नशेड़ी को दो चप्पल जड़ दिए. मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल में नशेड़ी और उसकी मां ने महिला को भी जमकर पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला अस्पताल में हंगामा.

जिला अस्पताल में मचा बवाल

⦁ अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला के बेटे को शराबी ने परेशान किया .
⦁ बेटे को रोता देखकर ने महिला ने शराबी युवक को चप्पल से मारा .
⦁ इसके बाद शराबी और उसकी मां ने पीड़ित बेटे की मां को अस्पताल में जमकर मारा.
⦁ घटना की सूचना मिलते अस्पताल पंहुची पुलिस ने शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला क्या था इसका पता नहीं चल पाया है. एक नसेड़ी महिला से लड़ रहा था. सूचना पर पहु्ंची पुलिस ने नसेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.
डॉ. नवनीत अरोरा, चिकित्सक, जिला अस्पताल

Intro:up_htc_03_jila asptal ki emerjensi me hangama_vis or bit_up10028
एंकर- हाथरस के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला ने अपने 15 साल के बेटे को एकांत में ले जाने वाले युवकों में से एक को पकड़कर चप्पल मार दी। इसके बाद शराबी युवक ने काफी देर तक अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा काटा । बाद में युवक और उसकी मां ने महिला के साथ मारपीट की। पुलिस शराबी युवक को अपने साथ ले गई है।


Body:वीओ1- मुरसान कोतवाली इलाके के गांव कोटा की एक महिला की पुत्रवधू बीमार थी। जिसके इलाज के लिए वह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आई हुई थी ।उसका 15 साल का बेटा अमित टेंपो में बैठा हुआ था। आरोप है कि तीन नशेड़ी युवक वहां आए और टेंपो में बैठे अमित को एकांत में ले गए। अमित वहां से किसी तरह से छूटकर रोता हुआ अपनी मां के पास पहुंचा। इस बच्चे की मां ने हाथ आए शराबी युवक के दो चप्पल जड़ दीं। फिर क्या था पहले अकेले इस युवक ने इमरजेंसी में जमकर हंगामा काटा ।बाद में अस्पताल पहुंची मां ने भी अपने बेटे के साथ मिलकर महिला से मारपीट की ।पीड़ित अमित ने बताया कि वे टैंपो में बैठा था तभी तीन लड़के उसे एकांत में खींच कर ले गए। उसकी मां ने भी बताया कि उसके बेटे को अंधेरे में ले गए।मैंने गुस्से में दो चप्पल मार दी ।उसके बाद यह सलाह करके आएऔर मेरे साथ मारपीट की है।
बाईट2-अमित-पीड़ित किशोर
बाईट1-कमलेश-अमित की मां


Conclusion:वीओ2- अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. नवनीत अरोड़ा ने बताया कि पता नहीं क्यों यह लोग आपस में लड़ झगड़ रहे हैं। पुलिस को बुलाया है ।वह एक लंबे से लड़के को पकड़ कर ले गई है उसने शराब पी रखी थी।
डा. नवनीत अरोरा- चिकित्सक जिला अस्पताल ,हाथरस
वीओ3- वीडियो में आपने देखा कि एक मां अपने बेटे को किस तरह से शह दे रही है।वह कह रही है कि बेशक उसका बेटा शराब पीता है लेकिन वह है बहुत शरीफ ।यदि एक मां अपने बिगड़े बिगड़े बेटे को इस तरह शह देगी तो वह इस तरह की हरकतें तो जरूर करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.