हाथरसः शुक्रवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, मुरसान कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव की एक महिला अपने बहू का अस्पताल में इलाज कराने आई थी. महिला के साथ उसका 15 वर्षीय बेटा भी आया था. इस दौरान अस्पताल में एक नशेड़ी ने महिला के बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया.
महिला ने अपने बेटे को रोता देख नशेड़ी को दो चप्पल जड़ दिए. मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल में नशेड़ी और उसकी मां ने महिला को भी जमकर पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला अस्पताल में मचा बवाल
⦁ अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला के बेटे को शराबी ने परेशान किया .
⦁ बेटे को रोता देखकर ने महिला ने शराबी युवक को चप्पल से मारा .
⦁ इसके बाद शराबी और उसकी मां ने पीड़ित बेटे की मां को अस्पताल में जमकर मारा.
⦁ घटना की सूचना मिलते अस्पताल पंहुची पुलिस ने शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला क्या था इसका पता नहीं चल पाया है. एक नसेड़ी महिला से लड़ रहा था. सूचना पर पहु्ंची पुलिस ने नसेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.
डॉ. नवनीत अरोरा, चिकित्सक, जिला अस्पताल