हाथरस: जिले के हाथरस गेट कोतवाली इलाके के एक गांव में युवती पर कमेंट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ 151 में कार्रवाई की है. वहीं आठ लोगों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है.
बृहस्पतिवार को हाथरस गेट कोतवली इलाके के एक गांव में युवती पर टिप्पणी करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में पूछताछ कर रही है. वहीं 8 लोगों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.