हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव मोहारी में एक किसान ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. किसान को पिछले कुछ दिनों से अमीन बार-बार लोन चुकाने के लिए दवाब बना रहा था.
गांव मोहारी के किसान हरेंद्र सिंह पर केसीसी (KCC) का लोन है. जिसकी आरसी जारी होने के बाद अमीन उस पर बार-बार लोन चुकाने का दबाव बना रहा था. जिससे परेशान होकर किसान हरेंद्र सिंह शनिवार को अपने खेत पर गया और वहां कीटनाशक का सेवन कर लिया. परिवार के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे उसे लेकर पहले निजी चिकित्सालय पहुंचे. वहां से उसे बाद में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने केसीसी पर एक लाख रुपये का लोन लिया था, जिसमें से 90 हजार चुका है. अभी उस पर चार लाख का बकाया बताया जा रहा है. जिसके लिए रोजाना अमीना तंग कर रहा है. उसने बैंक की कर्ज की वजह से ही है कदम उठाया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.