हाथरस: हाथरस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि 5 बदमाश थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके चलते बदमाशों और पुलिस के बीच लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ हुई, उसके बाद पुलिस ने उनको घेर कर दबोच लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, तीन तमंचे सहित 20 कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़
- पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे हैं .
- जिसके बाद मौके पर एसओजी टीम पहुंची, और घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.
- बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुन फायरिंग करना शुरू कर दिया.
- जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की, और लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ चलती रही.
- पुलिस ने बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए बदमाश अंतर्जनपदीय लुटेरे हैं, और इनपर 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन बदमाशों में दो बदमाश हाथरस के अलग-अलग थानों से हिस्ट्रीशीटर भी है. लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये ये कई दिनों से रेकी कर रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ लिया.
सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी, हाथरस