हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में कलेक्ट्रेट में एक कर्मचारी ने अपने ही अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जहां पीड़ित कर्मचारी परिवार सहित धरने पर बैठ गया. कर्मचारी का आरोप है कि कुछ अधिकारी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं, कई कर्मचारी सालों से कलेक्ट्रेट में ही जमे पड़े हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि पीड़ित का ही बार-बार ट्रांसफर किया जा रहा है.
जिले की सासनी तहसील में तहसीलदार के पेशकार के पद पर तैनात राहुल पुस्करा आज अपने परिवार के साथ डीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. उनका कहना है भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी व कर्मचारी उन्हें परेशान करने में लगे हुए हैं. इन लोगों ने उनकी रिश्तेदारी में उन्हें पागल तक बता दिया है. उनका आरोप है कि कलेक्ट्रेट में कुछ कर्मचारी 14 साल से जमे हुए हैं. उन्हें इधर उधर कोई नहीं करता है. जबकि उन्हें कई बार कलेक्ट्री से सासनी और सिकंदराराऊ ट्रांसफर किया जा चुका है. ओसी कलेक्टर मनोज कुमार उनसे मिलने धरना स्थल पर आए और धरने से उठने की बात कही, लेकिन पीड़ित राहुल पुस्करा टस से मस नहीं हुए.
पीड़ित राहुल ने बताया कि अभी जांच कमेटी की बात बताई गई है. कमेटी के निर्णय का इंतजार कर रहा हूं. एक आदमी 14 साल तक कैसे कलेक्ट्री में तैनात रह सकता है. आखिर 4-5 कर्मचारी क्यों 20 साल तक कलेक्ट्रेट में ही तैनात रहेंगे. इस मामले में 4 लोगों की जांच एसआईटी, प्रवर्तन निदेशालय से कराई जाए. मैं मरते दम तक इनसे लड़ता रहूंगा.
पीड़ित राहुल का आरोप है कि पिछले 4-5 साल से वह डीएम से परेशान हैं. डीएम कुछ भी कर सकते हैं. यहां गोरों के बजाए उन्हें काले अंग्रेजों से लड़ना पड़ रहा है.
ओसी कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया इनकी कोई शिकायत चल रही है. एडीएम साहब ने कमेटी बना दी है. जिसके बाद पीड़ित अपनी बात रखेंगे और रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई होगी.
इसे भी पढे़ं- ब्लॉक कर्मियों की मांग पर बनी सहमति, धरना खत्म कर काम पर लौटे