हरदोई: सरकार के निर्देशों के बावजूद भी तमाम लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिले में चोरी-छिपे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से सामान बेचने की सूचना पर प्रशासनिक अफसरों ने दल बल के साथ छापेमारी की. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया है.
साथ ही मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दे दी गई है. प्रशासन का दावा है कि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन कराया जाएगा.
विजय शो रूम को किया गया सील
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार ने आवश्यक सेवाओं के साथ ही नियमों के साथ कुछ कार्यों के लिए छूट दी है. तमाम लोग प्रतिबंध के बावजूद भी अपनी दुकानें खोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. प्रशासन की मानें तो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर विजय शो रूम खोला गया था. लिहाजा इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है और लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
जिला अधिकारी को सूचना मिली थी कि प्रतिबंध के बावजूद भी विजय इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम को खोल कर सामान की बिक्री की जा रही है. इस मामले में छापेमारी की गई है और शोरूम को खुला पाया गया है. इस मामले में शोरूम को सील करा दिया गया है साथ ही पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट