हाथरसः जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जनपद के कुछ विकास खंडो पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाओं को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने और साफ-सफाई करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिड डे मील खाकर विद्यालय की रसोई द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की.
जिलाधिकारी रमेश रंजन शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय वाहनपुर पहुंचे. जहां प्रधानाध्यपिका बृजेश वर्मा व शिक्षिका कल्पना सेंगर उपस्थित मिले. वहीं, एक शिक्षिका उर्मिला देवी चिकित्सीय अवकाश पर गई हुई थी. निरीक्षण के समय कुल 66 छात्रों के सापेक्ष मात्र 36 बच्चे उपस्थित मिले. जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को शाबाशी देते हुए मौके पर उपस्थित शिक्षिकाओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विद्यालय की रसोई द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन को स्वयं खाकर गुणवत्ता की जांच की. इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कला का औचक निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के समय विद्यालय में तैयार किये गये भोजन के बारे में जानकारी ली. यहां भी छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं खाना खाकर विद्यालय की रसोई द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की.
इसके बाद जिलाधिकारी ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय ऐंहन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका निधि शर्मा ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन 174 के सापेक्ष मात्र 101 बच्चे उपस्थित हैं. विद्यालय में कुल 4 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं. जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में लगी पानी टंकी की ऊंचाई अधिक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऊंचाई को कम करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त को दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और बाजार बंद नहीं रहेंगे
जिलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी मंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत, तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप