हाथरस: 500 साल बाद 22 जनवरी को रामलला उस जगह पर विराजमान होंगे, जहां उनका जन्म हुआ था. इस कार्य को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए. आक्रांताओं ने हमारे देश की संपदा को जो नुकसान पहुंचाया उसका जीर्ण उद्धार अब किया जा रहा है. यह बातें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही.
इस बार भी बनेगी भाजपा की सरकारः कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों को अन्नप्राशन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हाथरस लोकसभा सीट बीजेपी जीत रही है. 2024 में भी हाथरस में कमल खिलेगा. इसके साथ ही बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीट जीतेगी और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. क्योंकि बीजेपी सबका साथ सबका विकास करती है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. हमारी सरकार आयुष्मान योजना के अंतर्गत देश और प्रदेश में गरीबों को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुक्त कराने की सुविधा दे रही है. जहां समस्या होगी समाधान किया जाएगा.
सनातन को कोई समाप्त नहीं कर सकताः हाथरस में दाऊजी मंदिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण को भी हटाने के लिए टीम के गठन की गई है. जिले में मेडिकल कॉलेज के जल्द बनने और आवारा गोवंश से छुटकारे आदि के मुद्दे पर भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की लगातार कोशिश है कि हमारे जो भी धार्मिक तीर्थ स्थल है उनका सर्वांगीण विकास हो. जिससे अधिक से अधिक पर्यटक ऐसे स्थान पर आए. हाथरस ब्रज की देहरी है. इसीलिए ब्रज क्षेत्र के विकास की कोशिश है. उसमें हाथरस पीछे न रहने पाए. सरकार के स्तर पर हम प्रयास करेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. सनातन धर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा जो सनातन पर टिप्पणी करते हैं, वह मानसिक रूप से बीमार होते हैं. सनातन भगवान सूर्य देव की तरह है. जिस प्रकार सूर्य पर कोई टिप्पणी कर उसे समाप्त नहीं कर सकता. ऐसे ही सनातन को कोई समाप्त नहीं कर सकता.
स्वतंत्र भारत में मंदिरों का किया जा रहा जीर्णोद्धारः वहीं, राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और उसके राजनीतिक असर पर उन्होंने कहा कि 500 साल बाद साढ़े तीन लाख से अधिक राम भक्तों के बलिदान के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के माध्यम से भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. रामलला 500 साल बाद वहां विराजमान होंगे, जहां उनका जन्म स्थान है. हमको राजनीतिक दृष्टि से इसे नहीं देखना चाहिए. यह विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारे जो मंदिर मंदिरों को विध्वंस किया था. आज हम स्वतंत्र भारत में उनका उद्धार, जीर्णोद्धार कर रहे हैं.
इससे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी सीएम ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला और बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की. पांच बच्चों को अन्नप्राशन कराया. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा हींग, शहद, मसाले व बांस से बने उपकरणों का अवलोकन किया.
यह भी पढ़ें: काशी के विद्वान करवाएंगे अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, पांच दिन तक चलेगा आयोजन