ETV Bharat / state

श्मशान घाट पर बने विश्राम गृह में तोड़फोड़, लोगों ने किया प्रदर्शन - विश्राम गृह में तोड़फोड़

क्षेत्र के सभासद राकेश कुमार ने बताया कि यहां जाटव समाज का श्मशान गृह बना हुआ है. जिसके नजदीक पिंड दान करने के लिए एक स्थान बना हुआ था. जिसे रात को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है.

श्मशान घाट पर तोड़फोड़.
श्मशान घाट पर तोड़फोड़.
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 1:52 PM IST

हाथरस : आवास विकास कॉलोनी के नजदीक श्मशान के नजदीक विश्राम स्थल को तोड़े जाने से एक खास वर्ग के लोगों में गुस्सा व्यप्त हो गया. इस पर लोगों ने प्रदर्शन कर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

दरअसल आवास विकास कॉलोनी के पास से गुजर रहे बम्बे (रजवाह ) के बराबर जाटव समाज के लोगों का श्मशान गृह है. इसी के नजदीक पिंड बदलने के लिए विश्राम गृह बना हुआ था. जिससे रात में तोड़ दिया गया. बुधवार को जब लोगों ने उसे क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो उनमें गुस्सा फूट पड़ा. जाटव समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की खिलाफत में जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन करते लोग.
लोगों ने की जमकर नारेबाजी

लोगों के श्मशान के पास इकट्ठा होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इन लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में भी जमकर नारेबाजी की. अभी भी लोगों का प्रदर्शन जारी है. पुलिस अधिकारी समझाने बुझाने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें- चीता होने से कस्बे में मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट

क्षेत्र के सभासद राकेश कुमार ने बताया कि यहां जाटव समाज का श्मशान गृह बना हुआ है. जिसके नजदीक पिंड दान करने के लिए एक स्थान बना हुआ था. जिसे रात को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि इसे बनाए जाने को लेकर भी स्वर्ण समाज के लोगों ने विरोध किया था, लेकिन हमने एक ऐसे स्थान पर बनाया था, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो. लोगों का गुस्सा देख पुलिस व प्रशासन अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा है.

हाथरस : आवास विकास कॉलोनी के नजदीक श्मशान के नजदीक विश्राम स्थल को तोड़े जाने से एक खास वर्ग के लोगों में गुस्सा व्यप्त हो गया. इस पर लोगों ने प्रदर्शन कर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

दरअसल आवास विकास कॉलोनी के पास से गुजर रहे बम्बे (रजवाह ) के बराबर जाटव समाज के लोगों का श्मशान गृह है. इसी के नजदीक पिंड बदलने के लिए विश्राम गृह बना हुआ था. जिससे रात में तोड़ दिया गया. बुधवार को जब लोगों ने उसे क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो उनमें गुस्सा फूट पड़ा. जाटव समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की खिलाफत में जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन करते लोग.
लोगों ने की जमकर नारेबाजी

लोगों के श्मशान के पास इकट्ठा होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इन लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में भी जमकर नारेबाजी की. अभी भी लोगों का प्रदर्शन जारी है. पुलिस अधिकारी समझाने बुझाने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें- चीता होने से कस्बे में मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट

क्षेत्र के सभासद राकेश कुमार ने बताया कि यहां जाटव समाज का श्मशान गृह बना हुआ है. जिसके नजदीक पिंड दान करने के लिए एक स्थान बना हुआ था. जिसे रात को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि इसे बनाए जाने को लेकर भी स्वर्ण समाज के लोगों ने विरोध किया था, लेकिन हमने एक ऐसे स्थान पर बनाया था, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो. लोगों का गुस्सा देख पुलिस व प्रशासन अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.