सुलतानपुर: दिल्ली और मुंबई से चोरी छुपे आने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है. दिल्ली से पैदल चलकर एक परिवार सुलतानपुर पहुंचा. इनमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद मरीज को एनआईटी केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं दिल्ली से ट्रक के जरिए सुलतानपुर में पहुंचे दूसरे मरीज का इलाज केजीएमयू में किया जा रहा है.
दिल्ली से पैदल चलकर एक परिवार सुलतानपुर पहुंचा, लेकिन जब पूरे परिवार की जांच की गई तो, एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई. यह मरीज रंकेडीह थाना कुड़वार का रहने वाला है. इसके बाद मरीज को केएनआईटी कोविड-19 केयर सेंटर भर्ती कराया गया है. वहीं मरीज के पैतृक आवास रंकेडीह गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया. वहीं पूरे परिवार को फरीदीपुर स्थित फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है.
इसके अलावा लंभुआ थाना क्षेत्र का निवासी दिल्ली से ट्रक के जरिए 16 मई को सुलतानपुर पहुंचा था. इसके बाद उसे जिले के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. बीमारी की स्थिति में उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई. जिले में बुधवार को कोरोना के दो मरीज पाए गए हैं.