हाथरस : जिले की सासनी कोतवली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर एक किसान की हत्या दी गई थी. मंगलवार को किसान का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले उनकी बेटी ने पिता की अर्थी को कांधा दिया. जिले में बेटी का पिता की अर्थी को कंधा देना चर्चा का विषय बना हुआ है.
किसान के अंतिम संस्कार के समय गांव में पुलिस फोर्स तैनात रही. अंतिम संस्कार के समय जिला अधिकारी रमेश रंजन, एसपी विनीत जयसवाल, सीईओ रुचि गुप्ता, नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे.
ये था पूरा मामला
सासनी कोतवली क्षेत्र स्थित गांव में 48 वर्षिय किसान सोमवार को खेत में आलू की खुदाई करा रहा था. तभी खेत पर 6-7 लोग आ धमके और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से किसान वहीं गिर पड़ा. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेटी ने लगाए ये आरोप
अस्पताल में मरने वाले किसान की बेटी ने बताया कि पहले उसके साथ छेड़खानी हुई थी. उसके पिता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसी बात से आक्रोशित लोगों ने पिता को गोली मार दी. उसने बताया कि हमलावर 6-7 की संख्या में थे. मृत किसान की बेटी ने गौरव शर्मा नाम के लड़के पर गोली चलाने का आरोप लगाया था.