ETV Bharat / state

हाथरस में पुल के नीचे मिलीं मांस की बोरियां, पुलिस ने सैंपल जांच के लिए भेजे - हाथरस में पुल के नीचे मिला पशुओं का मांस

हाथरस में पोरा नहर पुल के नीचे बोरियों में मांस के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे यह खबर लोगों को मिली वहांं भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

हाथरस
हाथरस
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 5:13 PM IST

हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में पोरा नहर पुल के नीचे मंगलवार को पानी में मांस से भरी बोरियां मिलीं. इसकी खबर जैसे ही फैली वहां लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने मांस के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. इसके बाद मांस को जेसीबी की मदद से पुलिस ने गड़वाया. इसमें प्रतिबंधित मांस होने की भी आशंका है.

हाथरस में मांस की बोरियां मिलने पर जुटी भीड़
हाथरस में मांस की बोरियां मिलने पर जुटी भीड़

सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव जिरौली कला में पोरा नहर पुल के पास जब मंगलवार सुबह कुछ लोग गुजर रहे थे, तब नहर में कुछ प्लास्टिक के बोरे पड़े दिखाई दिए. नजदीक पहुंचकर उन्हें पता चला कि इनमें मांस है. इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े एक युवक ने अपने हिंदू परिषद के लोगों को दी तो मौके पर संगठन के कई कार्यकर्ता पहुंच गए. उन्होंने इस मामले की जानकारी सिकंदराराऊ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोरों को बाहर निकाला. हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता अमन गुप्ता ने बताया कि उनके मित्र अभय चौहान का फोन आया था कि हमारे यहां की नहर पर पशु के अवशेष पड़े मिले हैं. उन्होंने कहा कि जो बोरियां इस नहर में मिली हैं, उन्हें देखने से भी लग रहा है कि यह पशु के अवशेष हैं.

हाथरस में घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस
हाथरस में घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस

पुलिस मीडिया सेल की जानकारी के अनुसार, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्रांतर्गत घटना में पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर नहर से बोरियों में भरे अवशिष्ट पदार्थों को निकालकर भूमिगत निस्तारण करा दिया गया. घटना के संदर्भ में जानकारी करने के बाद पुलिस और स्वॉट टीम मौके पर पहुंची. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर सीओ आनन्द कुमार और एसएचओ आशीष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और वहां पड़े मांस व अवशेषों को जेसीबी की मदद से गड्डा खुदवाकर उसमें दबवा दिया.

यह भी पढ़ें: दो लोगों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार, आवारा पशुओं को गोशालाओं में पहुंचाने के दिए निर्देश

हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में पोरा नहर पुल के नीचे मंगलवार को पानी में मांस से भरी बोरियां मिलीं. इसकी खबर जैसे ही फैली वहां लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने मांस के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. इसके बाद मांस को जेसीबी की मदद से पुलिस ने गड़वाया. इसमें प्रतिबंधित मांस होने की भी आशंका है.

हाथरस में मांस की बोरियां मिलने पर जुटी भीड़
हाथरस में मांस की बोरियां मिलने पर जुटी भीड़

सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव जिरौली कला में पोरा नहर पुल के पास जब मंगलवार सुबह कुछ लोग गुजर रहे थे, तब नहर में कुछ प्लास्टिक के बोरे पड़े दिखाई दिए. नजदीक पहुंचकर उन्हें पता चला कि इनमें मांस है. इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े एक युवक ने अपने हिंदू परिषद के लोगों को दी तो मौके पर संगठन के कई कार्यकर्ता पहुंच गए. उन्होंने इस मामले की जानकारी सिकंदराराऊ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोरों को बाहर निकाला. हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता अमन गुप्ता ने बताया कि उनके मित्र अभय चौहान का फोन आया था कि हमारे यहां की नहर पर पशु के अवशेष पड़े मिले हैं. उन्होंने कहा कि जो बोरियां इस नहर में मिली हैं, उन्हें देखने से भी लग रहा है कि यह पशु के अवशेष हैं.

हाथरस में घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस
हाथरस में घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस

पुलिस मीडिया सेल की जानकारी के अनुसार, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्रांतर्गत घटना में पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर नहर से बोरियों में भरे अवशिष्ट पदार्थों को निकालकर भूमिगत निस्तारण करा दिया गया. घटना के संदर्भ में जानकारी करने के बाद पुलिस और स्वॉट टीम मौके पर पहुंची. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर सीओ आनन्द कुमार और एसएचओ आशीष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और वहां पड़े मांस व अवशेषों को जेसीबी की मदद से गड्डा खुदवाकर उसमें दबवा दिया.

यह भी पढ़ें: दो लोगों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार, आवारा पशुओं को गोशालाओं में पहुंचाने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.