ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, लावारिस पड़ा मिला कोरोना वैक्सीन का बॉक्स

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:23 PM IST

हाथरस में कोरोना वैक्सीन का एक लावारिस बॉक्स पड़ा मिला है. बॉक्स में वैक्सीन की खाली शीशी भी मिलीं हैं. बॉक्स वहां पिछले 24 घंटों से पड़ा हुआ है. मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि वैक्सीन बॉक्स मिलने की सूचना मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है.

सड़क पर पड़ा मिला कोरोना वैक्सीन का लावारिस बॉक्स
सड़क पर पड़ा मिला कोरोना वैक्सीन का लावारिस बॉक्स

हाथरस: जिले के कस्बा मुरसान में कोरोना वैक्सीन का एक लावारिस बॉक्स मिला. बॉक्स में वैक्सीन की खाली शीशी भी रखी मिलीं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक वो बॉक्स वहां पिछले 24 घंटों से पड़ा हुआ है. वहीं, इस मामले में सीएमओ डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने कहा कि वैक्सीन बॉक्स मिलने की सूचना है. मामले की जांच कराई जा रही है.

सड़क पर पड़ा मिला कोरोना वैक्सीन का लावारिस बॉक्स

गौरतलब है कि बुधवार को कस्बा मुरसान में एक चौराहे पर स्थानीय लोगों ने वैक्सीन का खाली बॉक्स पड़ा देखा. लावारिस पड़े इस बॉक्स का ढक्कन खुला हुआ था. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उसका ढक्कन बंद कर दिया. लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने सूचना मिलते ही उस बॉक्स को मौके से बरामद कर लिया.

चौराहे पर मौजूद स्थानीय शहजाद खान ने बताया कि यह बॉक्स कल से वहां पड़ा हुआ है. शहजाद के अनुसार उसने कल भी बॉक्स वहां देखा था. 24 घंटे बीत गए लेकिन अब तक उसे कोई लेने नहीं आया. शहजाद ने बताया कि बॉक्स का ढक्कन खुला हुआ था जिसे उसने बंद कर दिया है. स्थानीय महावीर ने बताया कि इसमें वैक्सीन की खाली शीशी रखीं हैं. उन्होंने कल भी उसे देखा था और आज भी वह वहीं पड़ा है.

लावारिस कोरोना वैक्सीन का बॉक्स
लावारिस कोरोना वैक्सीन का बॉक्स

यह भी पढ़ें- हाथरस में ट्रैक्टर हटाने को लेकर चली गोली, एक युवक की मौत

इस मामले में सीएमओ डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने कहा कि मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के संज्ञान में मामला आया है. उन्होंने जानकारी दी है कि एक स्वास्थ्यकर्मी देर होने की वजह से बॉक्स वैक्सीनेशन सेंटर पर छोड़ दिया था जिसमें वैक्सीन नहीं थी. यह बॉक्स कल उठाना था, उसने नहीं उठाया. किसी कारणवश यह बॉक्स परिसर के बाहर मिला है. इसकी जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस: जिले के कस्बा मुरसान में कोरोना वैक्सीन का एक लावारिस बॉक्स मिला. बॉक्स में वैक्सीन की खाली शीशी भी रखी मिलीं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक वो बॉक्स वहां पिछले 24 घंटों से पड़ा हुआ है. वहीं, इस मामले में सीएमओ डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने कहा कि वैक्सीन बॉक्स मिलने की सूचना है. मामले की जांच कराई जा रही है.

सड़क पर पड़ा मिला कोरोना वैक्सीन का लावारिस बॉक्स

गौरतलब है कि बुधवार को कस्बा मुरसान में एक चौराहे पर स्थानीय लोगों ने वैक्सीन का खाली बॉक्स पड़ा देखा. लावारिस पड़े इस बॉक्स का ढक्कन खुला हुआ था. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उसका ढक्कन बंद कर दिया. लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने सूचना मिलते ही उस बॉक्स को मौके से बरामद कर लिया.

चौराहे पर मौजूद स्थानीय शहजाद खान ने बताया कि यह बॉक्स कल से वहां पड़ा हुआ है. शहजाद के अनुसार उसने कल भी बॉक्स वहां देखा था. 24 घंटे बीत गए लेकिन अब तक उसे कोई लेने नहीं आया. शहजाद ने बताया कि बॉक्स का ढक्कन खुला हुआ था जिसे उसने बंद कर दिया है. स्थानीय महावीर ने बताया कि इसमें वैक्सीन की खाली शीशी रखीं हैं. उन्होंने कल भी उसे देखा था और आज भी वह वहीं पड़ा है.

लावारिस कोरोना वैक्सीन का बॉक्स
लावारिस कोरोना वैक्सीन का बॉक्स

यह भी पढ़ें- हाथरस में ट्रैक्टर हटाने को लेकर चली गोली, एक युवक की मौत

इस मामले में सीएमओ डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने कहा कि मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के संज्ञान में मामला आया है. उन्होंने जानकारी दी है कि एक स्वास्थ्यकर्मी देर होने की वजह से बॉक्स वैक्सीनेशन सेंटर पर छोड़ दिया था जिसमें वैक्सीन नहीं थी. यह बॉक्स कल उठाना था, उसने नहीं उठाया. किसी कारणवश यह बॉक्स परिसर के बाहर मिला है. इसकी जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.