हाथरस: जिले में पीएसी के 12 रिक्रूट आरक्षी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव इन जवानों में से एक जवान का वीडियो सामने आया है. इसमें वह कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी बाजार में खुलेआम घूम रहा है. बताया जा रहा है कि वह आइसोलेशन से निकल कर सामान लेने बाजार गया था. इस मामले में पुलिस ने जवान के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खुलेआम घूम रहा कोरोना पॉजिटिव आरक्षी
पिछले दिनों पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग के बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ था. इनमें से 12 आरक्षित कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सभी को बागला जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पीएसी का रिक्रूट जवान आइसोलेशन वार्ड की जगह बाजार में खुलेआम घूम रहा था. वहीं उस आरक्षी ने एक दुकान पर सामान भी लिया, लेकिन उस व्यक्ति को ये पता नहीं था कि उसकी दुकान पर समान लेने आया शख्स कोरोना पॉजिटिव है.
पुलिस ने की कार्रवाई की बात
जब कोरोना पॉजिटिव जवान से बात की गई तो उसने बताया कि उसका दोस्त आइसोलेशन में भर्ती है. मैं उसके लिए सामान लेने बाहर गया था और उसने अपना नाम प्रशांत की जगह राहुल बताया है. पुलिस के आला अधिकारियों के सामने जब कोरोना पॉजिटिव जवान के घूमने का वीडियो आया तो उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया. सीओ सदर रामशब्द यादव ने बताया कि एक रिक्रूट आरक्षी का फोटो और वीडियो सामने आया है. इस संबंध में रिक्रूट आरक्षी के खिलाफ थाना हाथरस गेट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.