हाथरस: जिले में स्थित मुरसान कोविड-19 हॉस्पिटल का हाल जानने लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वहां का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संक्रमण नियंत्रण नियमों का पालन करते हुए आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने मरीजों से बातचीत भी की. उनके साथ कोविड-19 हॉस्पिटल मुरसान के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ भदौरिया भी मौजूद रहे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने करीब दो घंटे तक मुरसान स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों से भोजन और साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान सभी मरीज अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि जनपद के एल-1 कोविड हॉस्पिटल मुरसान में शासन की मंशा के अनुरूप नियमानुसार मरीजों को सारी सेवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 हॉस्पिटल मुरसान से 70 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं और 26 मरीज अभी भर्ती हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों इस कोविड-19 हॉस्पिटल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर किया गया था. उसी के बाद गुरुवार को सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया.