ETV Bharat / state

सीएम योगी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का किया शुभारंभ - संचारी रोग नियंत्रण अभियान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचारी रोगों पर नियंत्रण में बहुत सफलता मिली है. इस बात की खुद स्वास्थ्य मंत्री ने भी सराहना की है.

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का किया शुभारंभ
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:25 PM IST

लखनऊ: संचारी रोग अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई. अब तक संचारी रोग में दो चरण सफलतापूर्वक संचालित किए जा चुके हैं और अब तक बारिश के मौसम में होने वाले संचारी रोगों में बड़ी संख्या में कमी भी देखने को मिली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की गई. इससे संबंधित जागरूकता वीडियो का लोकार्पण किया गया. तृतीय चरण 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक संचालित किया जाएगा. वहीं संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण में राज्य की सफलता से देश-दुनिया के लिए एक बड़ा उदाहरण भी है. मुख्यमंत्री ने इसकी जमकर सराहना की है.

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित एक जागरूकता वीडियो का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. 2016 और 2017 में 4353 और 5417 लोग दिमागी बुखार से प्रभावित थे. वहीं 715 लोगों की 2016 और 748 लोगों की 2017 में मौत हुई. वहीं वर्ष 2020 में 823 लोग दिमागी बुखार से प्रभावित थे, जबकि 25 लोगों की मौत हुई है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय की उपलब्धता और स्वस्थ पेयजल के लिए हैंडपंप पाइप, पेयजल की सुविधा का भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचारी रोगों पर नियंत्रण में बहुत सफलता मिली है. इस बात की खुद स्वास्थ्य मंत्री ने भी सराहना की है.

लखनऊ: संचारी रोग अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई. अब तक संचारी रोग में दो चरण सफलतापूर्वक संचालित किए जा चुके हैं और अब तक बारिश के मौसम में होने वाले संचारी रोगों में बड़ी संख्या में कमी भी देखने को मिली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की गई. इससे संबंधित जागरूकता वीडियो का लोकार्पण किया गया. तृतीय चरण 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक संचालित किया जाएगा. वहीं संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण में राज्य की सफलता से देश-दुनिया के लिए एक बड़ा उदाहरण भी है. मुख्यमंत्री ने इसकी जमकर सराहना की है.

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित एक जागरूकता वीडियो का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. 2016 और 2017 में 4353 और 5417 लोग दिमागी बुखार से प्रभावित थे. वहीं 715 लोगों की 2016 और 748 लोगों की 2017 में मौत हुई. वहीं वर्ष 2020 में 823 लोग दिमागी बुखार से प्रभावित थे, जबकि 25 लोगों की मौत हुई है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय की उपलब्धता और स्वस्थ पेयजल के लिए हैंडपंप पाइप, पेयजल की सुविधा का भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचारी रोगों पर नियंत्रण में बहुत सफलता मिली है. इस बात की खुद स्वास्थ्य मंत्री ने भी सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.