हाथरस: शासन के निर्देश पर जिले में बासमती चावल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर बनाया गया है. शासन स्तर से निर्देश प्राप्त होने के बाद क्लस्टर योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो इस योजना से जिले में बहुतायत मात्रा में उत्पादित होने वाले बासमती चावल के उद्योग को बढ़ावा देगा. इससे बासमती चावल उत्पादन करने वाले किसानों को फसल का अच्छा लाभ मिल सकेगा, जिसके लिए फिलहाल अधिकारी क्लस्टर योजना को तैयार करने में लगे हुए हैं.
दरअसल जिले में बासमती चावल का उत्पादन बहुतायत मात्रा में किया जाता है. वहीं शासन के निर्देश पर जिले में बासमती चावल के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए क्लस्टर बनाए जाने की जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए कृषि विभाग की मदद से बासमती चावल की पैदावार को बढ़ाने के लिए किसानों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से क्लस्टर बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में डीएम को अध्यक्ष नामित किया गया है. वहीं इस कमेटी में समाजसेवियों को भी स्थान दिया गया है, ताकि सामाजिक सहयोग के साथ ही क्लस्टर बनाया.
वहीं इस मामले में जिला कृषि अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की जो निर्यात प्रोत्साहन नीति है, उसके अंतर्गत जो जिले हैं उनमें क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन किया जाना है. ये जनपद में भी किया जा रहा है, क्योंकि जनपद में बासमती चावल बहुतायत मात्रा में उत्पादित होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बासमती चावल का निर्यात करने के लिए इस सुविधा इकाई का गठन किया गया है. यह जो इकाई गठित की गई है, यह किसानों की निर्यात संबंधी समस्या का निवारण करेगी.
पढ़ें: 22 शादीशुदा महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, अब होगी रिकवरी