हाथरस: कोरोना वायरस के दौरान चिकित्सक, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी लगातार अपने काम को बेखौफ अंजाम देने में लगे हुए हैं. लोग इन सबका अपने-अपने तरीके से सम्मान करने में लगे हुए हैं. इसी बीच हाथरस में एक सफाईकर्मी को मुख्य कोरोना योद्धा बताकर उसका गले में गमछा, माला और मेडल डालकर उसका सम्मान किया गया.
कोतवाली के एसएचओ ने कहा कि इनके योगदान से कोतवाली परिसर साफ-सुथरा और काम करने योग्य बना रहता है. हाथरस गेट कोतवाली में सफाईकर्मी राजेश उर्फ कूका को कोतवाली का मुख्य कोरोना योद्धा बताते हुए उसका सम्मान किया गया है. राजेश के गले में गमछा, माला और मेडल डालकर उसे सम्मानित किया गया. इस सम्मान को पाकर वह बेहद खुश दिखा.
एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि विभिन्न सेवा संस्थान और समाजसेवियों की ओर से कोरोना योद्धा बताकर किए जा रहे सम्मान से अभिभूत होकर ही उन्होंने अपने कोतवाली के सफाईकर्मी राजेश उर्फ कूका का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि इनके योगदान से ही कोतवाली परिसर साफ सुथरी और काम करने योग्य बनी हुई है. इस दौर में जब यहां आने वालों की संख्या बहुत अधिक हो गई है, ऐसे में यह कोतवाली में कई बार लगन और मेहनत से सफाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696