हाथरस: जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत हतीसा भगवंतपुर के प्राथमिक विद्यालय से प्लास्टिक मुक्ति के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. इस रैली में गांव का भ्रमण कर प्लास्टिक का उपयोग न करने और गंदगी न फैलाने का संदेश दिया. वहीं सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के पॉलीथिन मुक्त करने का संदेश लोगों तक पहुंचाना इस रैली का उद्देश्य है.
- यह रैली मुरसान ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हतीसा के स्कूली बच्चों ने निकाली.
- सीडीओ आर.वी. भास्कर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
- रैली में बच्चे, पॉलीथिन मुक्त भारत के नाम की तख्तियां लिए हुए थे.
- सभी बच्चे 'प्लास्टिक को हटाना है पर्यावरण बचाना है', 'पर्यावरण बचाना है प्लास्टिक को हटाना है' के नारे लगा रहे थे.
- इस रैली में बच्चे, लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और गंदगी न फैलाने का संदेश देते हुए चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: पल्स पोलियो रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
अधिकारियों ने किया श्रमदान
- इस मौके पर सीडीओ और उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया.
- रैली में बच्चों को बताया गया कि उन्हें हाथ कब-कब और कैसे धोना चाहिए.
- छात्रा मुमताज ने बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग कतई नहीं करना है और आसपास स्वच्छता रखनी है.
- सीडीओ आर.वी. भास्कर ने बताया कि धरती को पॉलीथिन मुक्त करना प्रधानमंत्री का संदेश है.
- हमारे पर्यावरण को खतरा न हो, इसी बात को समझाने के लिए यह रैली निकाली जा रही है.