हाथरसः जिले के थाना सादाबाद में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिससे एक बच्चा और एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और युवक का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
11 साल के बच्चे की मौत
जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कश्यप नगर में एक ही परिवार के दो पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर एक युवक समझौता कराने के लिए पहुंचा था. वहीं समझौता कराते कराते दोनों पक्ष भड़क गए और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इस दौरान 11 साल के बच्चे सहित समझौता करा रहे युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गए.
फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर गयी, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर, आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने बताया कि, थाना सादाबाद क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्ष में पुराना विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने के लिए एक मध्यस्थ के जरिए आपस में बातचीत हो रही थी. इस दौरान आपस में कहासुनी हो गई और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें 11 साल के बच्चे और मध्यस्थ को गोली लग गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.