ETV Bharat / state

आखिर सीएम योगी से क्यों नाखुश हैं नैना देवी किन्नर, कहाः यूपी में है जंगलराज - hathras ka samachar

सीएम योगी से नाखुश किन्नर ने कहा कि यूपी में जंगलराज है. इस सरकार में न तो पुलिस सुनती है और न ही प्रशासन. उन्होंने कहा कि जनता हमारी भगवान है, वो खुश रहेगी, तो हम भी खुश रहेंगे.

सीएम योगी से नाखुश किन्नर
सीएम योगी से नाखुश किन्नर
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:29 PM IST

हाथरसः सीएम योगी से नाराज एक किन्नर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सरकार में न तो पुलिस सुनती है और न ही प्रशासन सुनता है. उन्होंने कहा कि जनता हमारी भगवान है, वो खुश रहेगी, तो हम किन्नर भी खुश रहेंगे. सोनम किन्नर को राजमंत्री का दर्जा दिए जाने पर किन्नरों ने कहा कि सोनम किन्नर को भी गरीबों की भलाई के काम करने होंगे. किन्नर मानते हैं कि जनता के साथ-साथ उनपर भी महंगाई का बुरा असर पड़ा है.

ईटीवी भारत ने हाथरस में किन्नरों से बात की उन्होंने बताया कि सरकार के कामकाज का उनके जीवन पर सीधा असर पड़ता है. उन्होंने बताया कि नोटबंदी हुई थी. तब जनता को काफी परेशानी हुई थी. अब बीमारी की वजह से काम धंधा न होने से जनता परेशान है. अब जब हम उनके दरवाजे जाते हैं, तो वो अपनी परेशानी बताते हैं. उनके परेशान होने से हम भी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि जनता के पास जब हम बधाई को जाते हैं, तो वो कहते हैं कि हम परेशान हैं, हमारे पास तुम्हें देने को कुछ नहीं है. इसलिए सरकार के कामकाज का हम पर सीधा फर्क पड़ता है.

सीएम योगी से नाखुश किन्नर

सोनम किन्नर को राज्य मंत्री बनाए जाने पर नैना देवी ने कहा कि हमारे ऊपर उसका क्या असर पड़ेगा. योगी सरकार ने अपने नाम के लिए उन्हें राज्यमंत्री बनाया है. वो हमारी सपोर्ट में हैं तो किन्नर है. हम उनकी सपोर्ट में हैं तो भी किन्नर हैं. जनता की भलाई चाहेंगी तो सोनम किन्नर भी हमें अच्छी लगेंगी. खुशी की बात है कि हमारे किन्नर समाज में कोई तो राज मंत्री बना. उन्होंने कहा कि गरीब जनता के लिए छोटी-छोटी बहन और बेटियों के लिए उन्हें कुछ अच्छा करना होगा.

सीएम योगी से नाखुश किन्नर
सीएम योगी से नाखुश किन्नर
पायल किन्नर ने बताया कि महंगाई से जनता बेहद परेशान है, उस पर काफी असर पड़ा है. ये बातें हम सभी अच्छे से जानते हैं. जनता के सुख में हमारा सुख और उनके दुख में हमारा दुख है. हम चाहते हैं कि जनता की भलाई हो. पायल किन्नर ने ये भी कहा कि कोई भी राजनेता उनके हालचाल नहीं पूछता कि वो लोग कैसे हैं. कोई अत्याचार तो नहीं हो रहा है. उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है. उन्होंने कहा कि हम किन्नर तो सिर्फ बच्चे वालों के नेग देने से ही खुश हैं. हम यही दुआ करते हैं कि माता रानी सबको खुश रखे.

इसे भी पढ़ें- बगदादी और दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें असदुद्दीन ओवैसी: वसीम रिजवी

अपने शरीर पर बिछिये और गहने पहनने पर नैना देवी किन्नर ने बताया कि वह सब बच्चे वालों के लिए पहनते हैं, जैसे औरत अपने आदमी के लिए सुहाग सिंगार करती है. ठीक वैसे ही हम बच्चे वाले जजमानों के लिए सुहाग सिंगार करते हैं. नकली किन्नरों की समस्या पर कहा कि हाथरस में भी कुछ नकली किन्नर प्रवेश कर चुके हैं, जो जबरदस्ती वसूली करते हैं. हम उन्हें भगा देते हैं. लेकिन एक नकली किन्नर को हमें कुछ क्षेत्र देना पड़ा. इस मसले को लेकर हमने पुलिस से शिकायत भी की है. लेकिन योगी सरकार में न तो पुलिस सुनती है और न ही प्रशासन. यहां जंगलराज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरसः सीएम योगी से नाराज एक किन्नर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सरकार में न तो पुलिस सुनती है और न ही प्रशासन सुनता है. उन्होंने कहा कि जनता हमारी भगवान है, वो खुश रहेगी, तो हम किन्नर भी खुश रहेंगे. सोनम किन्नर को राजमंत्री का दर्जा दिए जाने पर किन्नरों ने कहा कि सोनम किन्नर को भी गरीबों की भलाई के काम करने होंगे. किन्नर मानते हैं कि जनता के साथ-साथ उनपर भी महंगाई का बुरा असर पड़ा है.

ईटीवी भारत ने हाथरस में किन्नरों से बात की उन्होंने बताया कि सरकार के कामकाज का उनके जीवन पर सीधा असर पड़ता है. उन्होंने बताया कि नोटबंदी हुई थी. तब जनता को काफी परेशानी हुई थी. अब बीमारी की वजह से काम धंधा न होने से जनता परेशान है. अब जब हम उनके दरवाजे जाते हैं, तो वो अपनी परेशानी बताते हैं. उनके परेशान होने से हम भी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि जनता के पास जब हम बधाई को जाते हैं, तो वो कहते हैं कि हम परेशान हैं, हमारे पास तुम्हें देने को कुछ नहीं है. इसलिए सरकार के कामकाज का हम पर सीधा फर्क पड़ता है.

सीएम योगी से नाखुश किन्नर

सोनम किन्नर को राज्य मंत्री बनाए जाने पर नैना देवी ने कहा कि हमारे ऊपर उसका क्या असर पड़ेगा. योगी सरकार ने अपने नाम के लिए उन्हें राज्यमंत्री बनाया है. वो हमारी सपोर्ट में हैं तो किन्नर है. हम उनकी सपोर्ट में हैं तो भी किन्नर हैं. जनता की भलाई चाहेंगी तो सोनम किन्नर भी हमें अच्छी लगेंगी. खुशी की बात है कि हमारे किन्नर समाज में कोई तो राज मंत्री बना. उन्होंने कहा कि गरीब जनता के लिए छोटी-छोटी बहन और बेटियों के लिए उन्हें कुछ अच्छा करना होगा.

सीएम योगी से नाखुश किन्नर
सीएम योगी से नाखुश किन्नर
पायल किन्नर ने बताया कि महंगाई से जनता बेहद परेशान है, उस पर काफी असर पड़ा है. ये बातें हम सभी अच्छे से जानते हैं. जनता के सुख में हमारा सुख और उनके दुख में हमारा दुख है. हम चाहते हैं कि जनता की भलाई हो. पायल किन्नर ने ये भी कहा कि कोई भी राजनेता उनके हालचाल नहीं पूछता कि वो लोग कैसे हैं. कोई अत्याचार तो नहीं हो रहा है. उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है. उन्होंने कहा कि हम किन्नर तो सिर्फ बच्चे वालों के नेग देने से ही खुश हैं. हम यही दुआ करते हैं कि माता रानी सबको खुश रखे.

इसे भी पढ़ें- बगदादी और दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें असदुद्दीन ओवैसी: वसीम रिजवी

अपने शरीर पर बिछिये और गहने पहनने पर नैना देवी किन्नर ने बताया कि वह सब बच्चे वालों के लिए पहनते हैं, जैसे औरत अपने आदमी के लिए सुहाग सिंगार करती है. ठीक वैसे ही हम बच्चे वाले जजमानों के लिए सुहाग सिंगार करते हैं. नकली किन्नरों की समस्या पर कहा कि हाथरस में भी कुछ नकली किन्नर प्रवेश कर चुके हैं, जो जबरदस्ती वसूली करते हैं. हम उन्हें भगा देते हैं. लेकिन एक नकली किन्नर को हमें कुछ क्षेत्र देना पड़ा. इस मसले को लेकर हमने पुलिस से शिकायत भी की है. लेकिन योगी सरकार में न तो पुलिस सुनती है और न ही प्रशासन. यहां जंगलराज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.