ETV Bharat / state

बसपा सेक्टर प्रभारी ने टिकट के बदले पैसे को बताया बेबुनयाद - टिकट के लिए धन उगाही

आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह पर कुछ कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे में धन उगाही का आरोप लगाया है. वहीं सोमवार को हाथरस पहुंचे सूरज सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है.

बसपा सेक्टर प्रभारी
बसपा सेक्टर प्रभारी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:14 AM IST

हाथरसः अलीगढ़ जिले में पंचायत चुनाव के लिए टिकट के एवज में धन उगाही के आरोप से घिरे बसपा के आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि जो लोग दूसरी पार्टी के हाथों में खेल रहे हैं, वह उनपर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. सूरज सिंह हाथरस में कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.

बसपा सेक्टर प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा.

लगता नहीं अभी होंगे पंचायत चुनाव
काशीराम जयंती के अवसर पर हाथरस में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के साथ बसपा के आगरा-अलीगढ़ मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह भी मुख्य अतिथि थे. मुनाकद अली ने कहा कि जिस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है उससे तो नहीं लगता कि अभी ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे.

टिकट के लिए धन उगाही के आरोप को बताया निराधार
सूरज सिंह ने अपने ऊपर लगे रुपये के लेनदेन के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है की टिकटों के लिए पैसे के लेनदेन का आरोप बिल्कुल निराधार है. उन्होंने किसी से भी किसी तरह का कोई पैसा नहीं लिया है. दूसरी पार्टी के हाथों में जो लोग खेल रहे हैं वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने खुद के राजकीय विद्यालय में शिक्षण कार्य करने का आरोप भी बिल्कुल गलत बताया. उन्होंने कहा कि वह अर्ध शासकीय शिक्षक हैं और शिक्षण कार्य बखूबी निभाते हैं. उसके बाद पार्टी का काम करते हैं.

यह भी पढ़ेंः-बसपा कार्यालय में तोड़फोड़: पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई नेता पार्टी से निष्कासित

अलीगढ़ में बसपा की बैठक में हुआ था हंगामा
पिछले दिनों पड़ोसी जिले अलीगढ़ में आयोजित एक बैठक में बसपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी थी. कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था, जिसके बाद अलीगढ़ के कुछ बसपा नेताओं को निष्कासित किया गया था. वहीं कुछ ने सूरज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ेंः-चुनाव टिकट के लिए 5 लाख की डिमांड, ऑडियो वायरल

ऑडियो हुआ वायरल
इसके अलावा जौनपुर से भी पार्टी में पैसा लेकर टिकट देने की बात सामने है. जौनपुर के बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने पार्टी कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इसका एक ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

हाथरसः अलीगढ़ जिले में पंचायत चुनाव के लिए टिकट के एवज में धन उगाही के आरोप से घिरे बसपा के आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि जो लोग दूसरी पार्टी के हाथों में खेल रहे हैं, वह उनपर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. सूरज सिंह हाथरस में कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.

बसपा सेक्टर प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा.

लगता नहीं अभी होंगे पंचायत चुनाव
काशीराम जयंती के अवसर पर हाथरस में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के साथ बसपा के आगरा-अलीगढ़ मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह भी मुख्य अतिथि थे. मुनाकद अली ने कहा कि जिस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है उससे तो नहीं लगता कि अभी ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे.

टिकट के लिए धन उगाही के आरोप को बताया निराधार
सूरज सिंह ने अपने ऊपर लगे रुपये के लेनदेन के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है की टिकटों के लिए पैसे के लेनदेन का आरोप बिल्कुल निराधार है. उन्होंने किसी से भी किसी तरह का कोई पैसा नहीं लिया है. दूसरी पार्टी के हाथों में जो लोग खेल रहे हैं वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने खुद के राजकीय विद्यालय में शिक्षण कार्य करने का आरोप भी बिल्कुल गलत बताया. उन्होंने कहा कि वह अर्ध शासकीय शिक्षक हैं और शिक्षण कार्य बखूबी निभाते हैं. उसके बाद पार्टी का काम करते हैं.

यह भी पढ़ेंः-बसपा कार्यालय में तोड़फोड़: पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई नेता पार्टी से निष्कासित

अलीगढ़ में बसपा की बैठक में हुआ था हंगामा
पिछले दिनों पड़ोसी जिले अलीगढ़ में आयोजित एक बैठक में बसपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी थी. कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था, जिसके बाद अलीगढ़ के कुछ बसपा नेताओं को निष्कासित किया गया था. वहीं कुछ ने सूरज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ेंः-चुनाव टिकट के लिए 5 लाख की डिमांड, ऑडियो वायरल

ऑडियो हुआ वायरल
इसके अलावा जौनपुर से भी पार्टी में पैसा लेकर टिकट देने की बात सामने है. जौनपुर के बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने पार्टी कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इसका एक ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.