ETV Bharat / state

सतीश चंद्र मिश्रा बोले- सपा और बीजेपी मिलीभगत से लड़ रहीं चुनाव, बीएसपी अकेले लड़ेगी...

हाथरस में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों मिलीभगत से चुनाव लड़ रहीं हैं. इस बार न केवल बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाएगी.

हाथरस में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी पर निशाना साधा.
हाथरस में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी पर निशाना साधा.
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 8:59 PM IST

हाथरस: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि भाजपा और सपा दोनों पार्टियां बैसाखियों पर चल रहीं हैं. दोनों ही गठबंधन के लिए अपने-अपने दल ढूंढ रहीं हैं. ये दोनों आपस में एक-दूसरे से मिलकर चुनाव लड़ रहीं हैं. दोनों पार्टियां मिलीभगत के साथ बातें भी करतीं हैं. ये दोनों एक-दूसरे के बारे में बोलतीं हैं ताकि उनकी बातें आती रहें.

उन्होंने कहा कि बीएसपी पूरे प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. बीएसपी अपने दम पर सरकार बनाएगी. यहां वह मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने संजीव कुमार काका को हाथरस सुरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित किया.


गठबंधन के सवाल पर वह बोले कि बीएसपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. किसी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. भीम आर्मी से पार्टी को होने वाले नुकसान पर उन्होंने कहा कि आप किस पार्टी की बात कर रहे हैं जिसे लोग छोड़कर बीएसपी में आ रहे हैं.

हाथरस में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः चार साल तक चली थी अखिलेश-डिंपल की लव स्टोरी, आस्ट्रेलिया से भेजते थे प्रेम की पाती...पढ़िए पूरी खबर


पार्टी में दिग्गज नेताओं की कमी और उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में जो लोग गलत काम करते हैं, उन्हें नहीं रखा जाता है. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. बीएसपी नेता बनाने का काम करती है.

कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के साथ पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी मौजूद रहे. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा और सपा की कथनी और करनी से भी आप लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं. सपा की जो पिछली सरकार रही आपने देखा कि जिस दिन से सरकार बनी थी उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया था. उत्तर प्रदेश में जो कानून का राज 2007 से 2012 तक मायावती ने स्थापित किया था उसे सपा ने आते ही पहले दिन से खत्म करने का काम शुरू कर दिया था.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम का नाम तो ये लोग लेते हैं लेकिन मां सीता का नाम लेने में पता नहीं क्यों हिचकते हैं. हमने कहा कि आप जवाब दे दीजिए महिलाओं से इतना क्यों चिढ़ते हैं. मां सीता की बात नहीं करते हैं. बसपा नेता ने लोगों को सचेत किया कि इनके वायदे तो झूठे हैं इनके धर्म के बहकावे में भी मत आना.

पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा भले ही किसान आंदोलन आज समाप्त हो जाए. भाजपाइयों तुमने सपा के साथ मिलकर जो अत्याचार किए हैं उन अत्याचारों का बदला लेने के लिए हाथी पूरी तरह से तैयार हो चुका है.

इस मौके पर सतीश चंद्र मिश्रा ने सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुई मृत्यु पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा आघात है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि भाजपा और सपा दोनों पार्टियां बैसाखियों पर चल रहीं हैं. दोनों ही गठबंधन के लिए अपने-अपने दल ढूंढ रहीं हैं. ये दोनों आपस में एक-दूसरे से मिलकर चुनाव लड़ रहीं हैं. दोनों पार्टियां मिलीभगत के साथ बातें भी करतीं हैं. ये दोनों एक-दूसरे के बारे में बोलतीं हैं ताकि उनकी बातें आती रहें.

उन्होंने कहा कि बीएसपी पूरे प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. बीएसपी अपने दम पर सरकार बनाएगी. यहां वह मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने संजीव कुमार काका को हाथरस सुरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित किया.


गठबंधन के सवाल पर वह बोले कि बीएसपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. किसी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. भीम आर्मी से पार्टी को होने वाले नुकसान पर उन्होंने कहा कि आप किस पार्टी की बात कर रहे हैं जिसे लोग छोड़कर बीएसपी में आ रहे हैं.

हाथरस में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और बीजेपी पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः चार साल तक चली थी अखिलेश-डिंपल की लव स्टोरी, आस्ट्रेलिया से भेजते थे प्रेम की पाती...पढ़िए पूरी खबर


पार्टी में दिग्गज नेताओं की कमी और उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में जो लोग गलत काम करते हैं, उन्हें नहीं रखा जाता है. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. बीएसपी नेता बनाने का काम करती है.

कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के साथ पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी मौजूद रहे. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा और सपा की कथनी और करनी से भी आप लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं. सपा की जो पिछली सरकार रही आपने देखा कि जिस दिन से सरकार बनी थी उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया था. उत्तर प्रदेश में जो कानून का राज 2007 से 2012 तक मायावती ने स्थापित किया था उसे सपा ने आते ही पहले दिन से खत्म करने का काम शुरू कर दिया था.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम का नाम तो ये लोग लेते हैं लेकिन मां सीता का नाम लेने में पता नहीं क्यों हिचकते हैं. हमने कहा कि आप जवाब दे दीजिए महिलाओं से इतना क्यों चिढ़ते हैं. मां सीता की बात नहीं करते हैं. बसपा नेता ने लोगों को सचेत किया कि इनके वायदे तो झूठे हैं इनके धर्म के बहकावे में भी मत आना.

पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा भले ही किसान आंदोलन आज समाप्त हो जाए. भाजपाइयों तुमने सपा के साथ मिलकर जो अत्याचार किए हैं उन अत्याचारों का बदला लेने के लिए हाथी पूरी तरह से तैयार हो चुका है.

इस मौके पर सतीश चंद्र मिश्रा ने सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुई मृत्यु पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा आघात है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 9, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.