ETV Bharat / state

हाथरस: आवारा सांड बना काल, वृद्ध की पटक कर ली जान - हाथरस में आवारा सांड का आतंक

शासन-प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर सतर्क होने के दावे भले कर रहा हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है. सरकार उनके खाने-पीने पर लाखों-करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. आवारा पशु आज भी शहर और देहातों में आवारा घूमकर लोगों पर हमला कर जान ले रहे हैं.

सांड के हमले से वृद्ध मौत.
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:46 PM IST

हाथरस: प्रदेश की योगी सरकार भले ही अन्ना पशुओं के लिए बाड़े बनाने की बात कर रही हो लेकिन यह हकीकत नहीं अफसाना लगता है. शासन और जिला प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर कितना भी सतर्क हो पर आवारा पशु आज भी लोगों की जान से खेल रहे हैं. ऐसा ही मामला हाथरस से आया है जहां खेत गए एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सांड के हमले से वृद्ध मौत.


आवारा पशु ले रहे निर्दोषों की जान...

  • हाथरस के हीरापुर गांव में 65 साल के रघुवीर सिंह शुक्रवार को खेत पर गए थे.
  • खेत पर एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया. सांड के हमले में उनका पेट फट गया.
  • घायल वृद्ध को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
  • मृतक की बेटी प्रभादेवी ने बताया कि उसके पिता खेत पर गए थे जहां सांड ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई.


बिजार के हमले के व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. उनके पेट में चोट की वजह से मृत्यु हुई है.
डॉ. जेके मल्होत्रा, चिकित्सक जिला अस्पताल, हाथरस

हाथरस: प्रदेश की योगी सरकार भले ही अन्ना पशुओं के लिए बाड़े बनाने की बात कर रही हो लेकिन यह हकीकत नहीं अफसाना लगता है. शासन और जिला प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर कितना भी सतर्क हो पर आवारा पशु आज भी लोगों की जान से खेल रहे हैं. ऐसा ही मामला हाथरस से आया है जहां खेत गए एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सांड के हमले से वृद्ध मौत.


आवारा पशु ले रहे निर्दोषों की जान...

  • हाथरस के हीरापुर गांव में 65 साल के रघुवीर सिंह शुक्रवार को खेत पर गए थे.
  • खेत पर एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया. सांड के हमले में उनका पेट फट गया.
  • घायल वृद्ध को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
  • मृतक की बेटी प्रभादेवी ने बताया कि उसके पिता खेत पर गए थे जहां सांड ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई.


बिजार के हमले के व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. उनके पेट में चोट की वजह से मृत्यु हुई है.
डॉ. जेके मल्होत्रा, चिकित्सक जिला अस्पताल, हाथरस

Intro:Up_Htc_Sand ke Hamle Se Maut2019_Up10028
एंकर- हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव हीरापुर में खेत गए एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह घायल को जिला अस्पताल लाए ।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Body:वीओ1- गांव हीरापुर में 65 साल के रघुवीर सिंह शुक्रवार को खेत पर गए थे ।वहां उन पर एक सांड ने हमला बोल दिया ।सांड के हमले में उनका पेट फट गया ।जब परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो वे आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल दौड़े ।जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।


Conclusion:वीओ2- मृतक की बेटी प्रभादेवी ने बताया कि उसके पिता खेत पर गए थे जहां सांड ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। उसने बताया किस अभी भी सांड खूब घूम रहे हैं ।जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जेके मल्होत्रा ने बताया कि बिजार के हमले के व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था उसके पेट में चोट की वजह से मृत्यु हुई है।
बाइट1-डा. जेके मल्होत्रा- चिकित्सक जिला अस्पताल ,हाथरस
बाइट2- प्रभादेवी -मृतक की बेटी

वीओ3- शासन और जिला प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर कितना भी सतर्क क्यों ना हो। उनके खाने-पीने पर लाखों-करोड़ों भले ही खर्च क्यों न हो रहे हो ।लेकिन स्थिति इसके विपरीत है आवारा पशु आज भी शहर और देहातों में विचरण कर रहे और लोगों पर हमला भी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.