हाथरस: प्रदेश की योगी सरकार भले ही अन्ना पशुओं के लिए बाड़े बनाने की बात कर रही हो लेकिन यह हकीकत नहीं अफसाना लगता है. शासन और जिला प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर कितना भी सतर्क हो पर आवारा पशु आज भी लोगों की जान से खेल रहे हैं. ऐसा ही मामला हाथरस से आया है जहां खेत गए एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आवारा पशु ले रहे निर्दोषों की जान...
- हाथरस के हीरापुर गांव में 65 साल के रघुवीर सिंह शुक्रवार को खेत पर गए थे.
- खेत पर एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया. सांड के हमले में उनका पेट फट गया.
- घायल वृद्ध को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- मृतक की बेटी प्रभादेवी ने बताया कि उसके पिता खेत पर गए थे जहां सांड ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई.
बिजार के हमले के व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. उनके पेट में चोट की वजह से मृत्यु हुई है.
डॉ. जेके मल्होत्रा, चिकित्सक जिला अस्पताल, हाथरस