हाथरस: जनपद में लॉकडाउन के दौरान आशा कार्यकर्ता कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रही हैं. वह घर-घर जाकर परिवार नियोजन के साधन पहुंचा रही हैं. शासन और प्रशासन दोनों ही लोगों से घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं आशा कार्यकर्ता महिला-पुरुषों को फैमिली प्लानिंग सम्बन्धी जानकारी देने के साथ घर-घर परिवार नियोजन के संसाधनों का वितरण कर रही हैं.
कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच स्वास्थ्य महकमा पूरी संजीदगी के साथ परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के साथ परिवार नियोजन के फायदे बता रही हैं. लोगों को बच्चों में अंतर रखने और अनचाहे गर्भ से बचने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रही हैं.
जिला फैमिली प्लानिंग एवं लॉजिस्टिक मैनेजर विजय पाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर वापस आ रहे हैं. परिवार नियोजन के लिहाज से यह समय अत्यधिक जरूरी है. विभाग इस अवधि में प्रवासी लोगों को परिवार नियोजन पर जानकारी देने एवं साधनों के इस्तेमाल की जानकारी दे रहा है. लोगों के घरों में गर्भनिरोधक टेबलेट, कंडोम व पंफलेट बांटे जा रहे हैं.