हाथरस : सादाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा बिसावर में एक स्कूल के शुभारंभ के मौके पर बड़े दावत का आयोजन किया जाना था. कोरोना वायरस को लेकर जिले में प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों पर रोक लगा दी गई है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है.
इसी दौरान सादाबाद पुलिस को सूचना मिली कि हाथरस में बड़े दावत का आयोजन किया जाना है. सूचना पर सादाबाद के एसडीएम राजेश कुमार और कोतवाल जगदीश चंद कार्यक्रम स्थल पहुंच कर दावत पर रोक लगा दी. एसडीएम और कोतवाल ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर मौजूदा लोगों को वहां से जाने के लिए कहा.
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि बिसावर के प्रधान द्वारा स्कूल के उद्घाटन के बाद भव्य दावत का आयोजन किया जा रहा था, जिसकी अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भीड़ होने की संभावना थी, जिसको देखते हुए मौके पर पहुंचकर रोक दिया गया. जनपद में जहां कहीं भी भीड़ होने की संभावना होगी, उन कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाएगी.