हाथरस: करीब 150 फिल्मों और दर्जनों सीरियल में काम कर चुके अभिनेता शाहबाज खान हाथरस में एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे. अभिनेता को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कल्चर और अन्य बातें बहुत ही इंटरेस्टिंग हैं. इसलिए यहां फिल्में बनाना बेहद ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए कभी न कभी यूपी में फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जाएगी.
बता दें कि जनपद में "जिला हाथरस" एक फीचर फिल्म की शूटिंग चल रही है. जिसके लिए बड़े-बड़े कलाकार हाथरस पहुंचे हैं. इस फिल्म का निर्माण 3 पीएसके प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है. जिसमें अपना रोल अदा करने अभिनेता और अभिनेत्री पहुंचे हैं. गुरुवार को अभिनेता शहबाज खान हाथरस पहुंच गए.
अभिनेता शहबाज खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अब से पहले भी कई बार छोटे शहरों में जा चुके हैं. उनके लिए कोई शहर छोटा नहीं होता है, सारे शहर एक जैसे होते हैं. छोटे-बड़े शहरों को मिलाकर ही तो हमार देश भारत बना है. अभिनेता ने कहा कि यूपी में खासकर आजकल तो मिर्जापुर, हाथरस, गाजियाबाद जिले मशहूर हो चुके हैं. इन सारे जिलों में फिल्मों के शूट की कहानी आ रही है. इसका मजा और ही होता है कि यहां का माहौल, गलियां, सड़कें, यहां के लोग सब कुछ मिलकर बहुत इंटरेस्टिंग हो जाता है.
अभिनेता ने कहा कि कि टीपू सुल्तान, चंद्रकांता ,महाराणा प्रताप, युग जैसे बहुत सारे सीरियलों में वह 15 साल तक काम चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री तब्बू के साथ दरमियां फिल्म उनकी अच्छी फिल्मों में से एक थी. जिद्दी भी उनकी बहुत अच्छी फिल्म थी. उन्होंने कहा लोगों को जो फिल्म पसंद आए, वही फिल्म ज्यादा अच्छी होती है. अभिनेता ने कहा कि यूपी में फिल्म बनाना बहुत जरूरी है. क्योंकि यहां फिल्मों को देखने वाली बहुत बड़ी बेल्ट है.
अभिनेता ने कहा कि यहां का कल्चर और अन्य सब कुछ काफी इंटरेस्टिंग बनाता है. ज्यादातर कहानी भी यूपी की होती है. उन्होंने कहा कि "जिला हाथरस" फिल्म में वह एक दबंग प्रधान बने हैं, जो पिछले 5 सालों से पावर में हैं, उसको एक नया बंदा जो सच्चाई के रास्ते पर चलने वाला है, समाज के लिए काम करने वाला है. कैसे पंचायत चुनाव में हराता है. उसके ऊपर यह कहानी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी.
यह भी पढे़ं- कुश्ती संघ के निलंबन पर IOA ने बनाई जांच कमेटी, संजय सिंह बोले- बिना मेरी अनुमति के कैसे बनी कमेटी
यह भी पढे़ं- Watch : हनुमानगढ़ी में दुकानदार को निगम के कर्मचारियों ने डंडे से पीटा