हाथरस: महाराष्ट्र के पालघर में साधु-संतों की हत्या से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं रोष में है. कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. यदि इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम आंदोलन करेंगे.
साधुओं की हत्या के मामले में हिंदू जागरण कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा हत्या से कार्यकर्ताओं में रोषमहाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के संत कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज और सुशील गिरी जी महाराज की 16 अप्रैल को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर अखाड़े का कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. जिले के हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस मामले में अपना रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसील में नायब तहसीलदार को सौंपा है.
ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने के साथ-साथ राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की गई है.