हाथरस : जनपद के थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव मढ़ाभोज के पास कोचिंग से घर जा रही युवती से कार सवारों ने की छेड़छाड़ कर दी. जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो कार सवार आरोपियों ने युवती को जबरन कार में खींचने का किया प्रयास किया.
युवती के अपहरण की कोशिश
- हाथरस के थाना सहपऊ क्षेत्र की घटना.
- जब एक युवती जब कोचिंग से घर जा रही थी तभी रास्ते मे कार सवार चार युवकों ने युवती से छेड़छाड़ कर दी.
- वहीं जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो कार सवार आरोपियों ने युवती को जबरन कार में खींचकर अपहरण करने का प्रयास किया.
- युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े तो ग्रामीणों को आता देख कार सवार चारो आरोपी मौके से फरार हो गए.
- वहीं युवती ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवती को लेकर थाने आ गए.
- युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ और अपहरण की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
एक मामला थाना सहपऊ में आया है जिसमे कुछ लोगों ने लड़की से छेड़छाड़ और अपहरण करने का प्रयास किया गया. इस सम्बंध में लड़की के पिता ने तहरीर दी है और तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हो पाई है. फिलहाल प्रयास जारी है. 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
सिद्धार्थ वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक