ETV Bharat / state

हाथरस में दो सड़क हादसों में 5 की मौत - uttar pradesh news

यूपी के हाथरस में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत गई. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

हाथरस सड़क हादसे में 5 की मौत
हाथरस सड़क हादसे में 5 की मौत
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 4:44 PM IST

हाथरस: जिले में दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

भाजपा के नेता ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सासनी इलाके में हुआ पहला हादसा, 3 की मौतपहला हादसा अलीगढ़ हाथरस रोड पर सासनी कोतवाली इलाके में घना मोड़ के पास हुआ, जहां ट्रक और कैंटर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हदासे में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों के नाम साईंम, नावेद और आजाद बताए गए हैं. मुरसान क्षेत्र में हुआ दूसरा हादसा, 2 की मौत

दूसरा हादसा मुरसान कोतवाली इलाके में मुरसान सादाबाद रोड पर कार के पलटने से हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. वहींं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों में से तीन को अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया.

रात्रि जागरण करने के बाद सुबह जा रहे थे वापस
मुरसान इलाके के गांव कंचना के गीतम सिंह के यहां बीती रात को देवी जागरण हुआ था. शुक्रवार को करीब 11 बजे गीतम सिंह अपनी कार से जागरण पार्टी के लोगों को सादाबाद छोड़ने के लिए जा रहा था. मुरसान-सादाबाद रोड पर सोंगरा भट्ठे के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. कार सवार सभी छह लोगों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 24 साल के गीतम और 40 साल के पूरन को मृत घोषित कर दिया. वहीे गंभीर हालत में सोनू और महावीर को अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है.

झपकी आने से हुआ हादसा
इन घायलों को अस्पताल लाने वाले भाजपा के नेता चंद्रवीर सिंह ने बताया कि यह सभी लोग एक कार में सवार होकर सादाबाद जा रहे थे. शायद नींद की झपकी आने पर कार पेड़ से टकराई और पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.

हाथरस: जिले में दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

भाजपा के नेता ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सासनी इलाके में हुआ पहला हादसा, 3 की मौतपहला हादसा अलीगढ़ हाथरस रोड पर सासनी कोतवाली इलाके में घना मोड़ के पास हुआ, जहां ट्रक और कैंटर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हदासे में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों के नाम साईंम, नावेद और आजाद बताए गए हैं. मुरसान क्षेत्र में हुआ दूसरा हादसा, 2 की मौत

दूसरा हादसा मुरसान कोतवाली इलाके में मुरसान सादाबाद रोड पर कार के पलटने से हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. वहींं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों में से तीन को अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया.

रात्रि जागरण करने के बाद सुबह जा रहे थे वापस
मुरसान इलाके के गांव कंचना के गीतम सिंह के यहां बीती रात को देवी जागरण हुआ था. शुक्रवार को करीब 11 बजे गीतम सिंह अपनी कार से जागरण पार्टी के लोगों को सादाबाद छोड़ने के लिए जा रहा था. मुरसान-सादाबाद रोड पर सोंगरा भट्ठे के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. कार सवार सभी छह लोगों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 24 साल के गीतम और 40 साल के पूरन को मृत घोषित कर दिया. वहीे गंभीर हालत में सोनू और महावीर को अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है.

झपकी आने से हुआ हादसा
इन घायलों को अस्पताल लाने वाले भाजपा के नेता चंद्रवीर सिंह ने बताया कि यह सभी लोग एक कार में सवार होकर सादाबाद जा रहे थे. शायद नींद की झपकी आने पर कार पेड़ से टकराई और पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.

Last Updated : Feb 5, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.