हाथरस: जिले के सादाबाद कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसा हो गया. एनएच -93 पर बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार चाचा और मासूम भतीजे की मौत हो गई व पति, पत्नी घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला-
- चंदपा कोतवाली इलाके के गांव संटीकरा में वीरेंद्र, रवेंद्र पत्नी मधुदेवी और अपने दो माह के बेटे को दवा दिलाने सादाबाद गए थे.
- सादाबाद से वापस लौटते समय ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई.
- दुर्घटना में चाचा और भतीजे की मौत हो गई वहीं रवेंद्र और पत्नी मधुदेवी बुरी तरह जख्मी हो गए.
- सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दुर्घटना के शिकार दो लोगों को यहां मृत अवस्था मे लाया गया था, जबकि दो लोग घायल थे , जिनका इलाज किया गया है. घायल रवेंद्र को आगरा रेफर कर दिया गया है.
- डॉ. पीके श्रीवास्तव