हाथरस: जिले की हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 14 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन की धारा 188 और 269 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 55 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय औऱ सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद रखे जाने की घोषणा की गई थी. उनकी मंशा थी कि लोग कम से कम घरों से बाहर निकले, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
सीएम के निर्देश के मद्देनजर जिले में सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद रहे. लोगों की आवाजाही भी बहुत कम दिखाई पड़ी, लेकिन कुछ लोग मनाही के बाद भी बिना काम के घूमने से बाज नहीं आए. ऐसे ही 14 लोगों को हाथरस गेट पुलिस ने इंडस्ट्रियल एस्टेट चौकी के पास से गिरफ्तार किया है.
हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास से धारा 144 के उल्लंघन में 14 व्यक्तियों को धारा 188 व 269 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एड्रेस वेरीफिकेशन के बाद छोड़ दिया गया है.