ETV Bharat / state

हाथरस: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बिजली के 12 खंभे गिरे

यूपी के हाथरस में रविवार की शाम आए तूफान और बारिश से गांव धौरपुर में एक निर्माणाधीन मकान पर लेंटर के लिए डाला गया जाल बिजली के पोल से टकराकर सड़क पर आ गिरा. जाल के बिजली के खम्भे पर गिरने के साथ ही उससे जुड़े 12 बिजली के खम्भे गिर गए.

तूफान से बिजली के 12 खंभे गिरे.
तूफान से बिजली के 12 खंभे गिरे.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:01 AM IST

हाथरस: जिले में रविवार की शाम आए तूफान, बारिश ने कई जगह तबाही मचाई है. जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके के गांव धौरपुर में इस तूफान से एक निर्माणाधीन मकान में लेंटर के लिए डाला गया जाल उड़कर बीच सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में बिजली के खम्भे आ गए. लेंटर के इस जाल के गिरने से बिजली लाइन के 12 खम्भे टूटकर गिर गए.

बताया जा रहा है कि बच्चे अक्सर इस स्थान पर खेला करते थे. यदि उस समय भी बच्चे सड़क पर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीण रामवीर ने बताया कि तेज आंधी तूफान आने की वजह से एक मकान पर पड़ा लेंटर का जाल उड़कर बजली के खम्भे पर गिर गया, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई.

उसने बताया कि यहां अक्सर बच्चे खेलते रहते थे. यह गनीमत रही कि उस वक्त कोई बच्चा नहीं था. उन्होंने नाराजगी जाहिर की कि काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी गांव में नहीं आया.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण नहीं बिक रही रंगीन शिमला मिर्च, लाखों का नुकसान होने की आशंका

हाथरस: जिले में रविवार की शाम आए तूफान, बारिश ने कई जगह तबाही मचाई है. जिले की कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाके के गांव धौरपुर में इस तूफान से एक निर्माणाधीन मकान में लेंटर के लिए डाला गया जाल उड़कर बीच सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में बिजली के खम्भे आ गए. लेंटर के इस जाल के गिरने से बिजली लाइन के 12 खम्भे टूटकर गिर गए.

बताया जा रहा है कि बच्चे अक्सर इस स्थान पर खेला करते थे. यदि उस समय भी बच्चे सड़क पर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीण रामवीर ने बताया कि तेज आंधी तूफान आने की वजह से एक मकान पर पड़ा लेंटर का जाल उड़कर बजली के खम्भे पर गिर गया, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई.

उसने बताया कि यहां अक्सर बच्चे खेलते रहते थे. यह गनीमत रही कि उस वक्त कोई बच्चा नहीं था. उन्होंने नाराजगी जाहिर की कि काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी गांव में नहीं आया.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण नहीं बिक रही रंगीन शिमला मिर्च, लाखों का नुकसान होने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.