ETV Bharat / state

हाथरस में मिले 11 जमाती, चिकित्सा टीम की निगरानी में क्वारंटीन - corona case in uttar pradeh

यूपी के हाथरस जिले में जमातियों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने 6 महिलाओं समेत 11 जमातियों को पकड़ा है.

11 jamati found in hathras
सासनी कोतवाली इलाके में पहले भी 15 जमाती मिले थे
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 4:42 PM IST

हाथरस : कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जिले की कोतवाली पुलिस ने लाला का नगला मोहल्ले से 11 जमातियों को पकड़ा है. इनमें छह महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं. ये भी जमाती 11 मार्च को आजमगढ़ से हाथरस आए थे और तभी से यहां रह रहे थे.

इन सभी को बागला इंटर कॉलेज में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. यह सभी लोग 11 मार्च को हाथरस जमात के लिए आए थे. जमात में शामिल एक महिला सितारुन निशा ने बताया कि वह सभी आजमगढ़ से हाथरस आए थे. पुलिस ने अब उन्हें क्वारंटीन में रख दिया है.

etv bharat
सासनी कोतवाली इलाके में पहले भी 15 जमाती मिले थे

मंगलवार को भी जिले की सासनी कोतवाली इलाके में 15 जमाती मिले थे, जिन्हें कस्बा सासनी के एक कॉलेज में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. यह जमाती दिल्ली से अपना कनेक्शन ना होने की बात कह रहे हैं. वास्तविकता क्या है यह तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा.

हाथरस : कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जिले की कोतवाली पुलिस ने लाला का नगला मोहल्ले से 11 जमातियों को पकड़ा है. इनमें छह महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं. ये भी जमाती 11 मार्च को आजमगढ़ से हाथरस आए थे और तभी से यहां रह रहे थे.

इन सभी को बागला इंटर कॉलेज में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. यह सभी लोग 11 मार्च को हाथरस जमात के लिए आए थे. जमात में शामिल एक महिला सितारुन निशा ने बताया कि वह सभी आजमगढ़ से हाथरस आए थे. पुलिस ने अब उन्हें क्वारंटीन में रख दिया है.

etv bharat
सासनी कोतवाली इलाके में पहले भी 15 जमाती मिले थे

मंगलवार को भी जिले की सासनी कोतवाली इलाके में 15 जमाती मिले थे, जिन्हें कस्बा सासनी के एक कॉलेज में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. यह जमाती दिल्ली से अपना कनेक्शन ना होने की बात कह रहे हैं. वास्तविकता क्या है यह तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.