ETV Bharat / state

हाथरस: पिछले चार दिनों में 10,448 प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी - migrant workers

यूपी के हाथरस में पिछले चार दिनों में 10448 प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है. राजस्थान और अन्य प्रदेशों से पैदल और अन्य वाहनों से आने वाले मजदूरों को हाथरस प्रशासन उनके गृह जनपदों तक पहुंचा रहा है.

migrant people came hathras from rajasthan
हाथरस प्रशासन ने 10,448 प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर
author img

By

Published : May 21, 2020, 8:00 AM IST

हाथरस: यूपी-राजस्थान के आगरा बॉर्डर पर मजदूरों की बसों को लेकर भले ही राजनीति चल रही हो लेकिन राजस्थान से आने वाले मजदूरों के लिए हाथरस जिले को नोडल सेंटर बनाया गया है. यहां मजदूरों का लगातार आना-जाना बना हुआ है. पिछले चार दिनों में यहां से 10,448 प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है.

हाथरस प्रशासन ने 10,448 प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर
राजस्थान से आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के विभिन्न भागों में भेजने के लिए नोडल सेंटर बनाए गए हैं. यहां से सभी मजदूरों को उनके जिले तक पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला प्रशासन पिछले चार दिनों में 257 बसों से 10,448 लोगों को उनके घरों तक पहुंचा चुका है.

वहीं राजस्थान से 179 बसों से 7,150 प्रवासी मजदूर हाथरस आए थे. इसके अलावा पैदल चलकर और अन्य दूसरे असुरक्षित वाहनों से आए 3,298 लोगों को भी उनके घरों तक पहुंचाया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने बिहार के लोगों को भी 15 बसों के जरिए उनके जिलों तक भेजा है.

राजस्थान से हाथरस आए प्रवासी मजदूरों को यहां से अपने-अपने जिले तक पहुंचने के लिए बस मिल रही हैं. पिछले चार दिनों में यहां से 10,448 प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया जा चुका है.
-जे.पी.सिंह, एडीएम

हाथरस: यूपी-राजस्थान के आगरा बॉर्डर पर मजदूरों की बसों को लेकर भले ही राजनीति चल रही हो लेकिन राजस्थान से आने वाले मजदूरों के लिए हाथरस जिले को नोडल सेंटर बनाया गया है. यहां मजदूरों का लगातार आना-जाना बना हुआ है. पिछले चार दिनों में यहां से 10,448 प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है.

हाथरस प्रशासन ने 10,448 प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर
राजस्थान से आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के विभिन्न भागों में भेजने के लिए नोडल सेंटर बनाए गए हैं. यहां से सभी मजदूरों को उनके जिले तक पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला प्रशासन पिछले चार दिनों में 257 बसों से 10,448 लोगों को उनके घरों तक पहुंचा चुका है.

वहीं राजस्थान से 179 बसों से 7,150 प्रवासी मजदूर हाथरस आए थे. इसके अलावा पैदल चलकर और अन्य दूसरे असुरक्षित वाहनों से आए 3,298 लोगों को भी उनके घरों तक पहुंचाया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने बिहार के लोगों को भी 15 बसों के जरिए उनके जिलों तक भेजा है.

राजस्थान से हाथरस आए प्रवासी मजदूरों को यहां से अपने-अपने जिले तक पहुंचने के लिए बस मिल रही हैं. पिछले चार दिनों में यहां से 10,448 प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया जा चुका है.
-जे.पी.सिंह, एडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.