हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सिरफिरे युवक ने बाहर खेल रही दो मासूम बच्चियों पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक भाग निकला. गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिरफिरे युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है. सिरफिरे युवक के हमले से घायल दोनों मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
- मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके के गजियापुर गांव का है.
- एक सिरफिरे युवक ने बाहर खेल रही दो मासूमों पर चाकू से हमला कर दिया.
- युवक के हमले में बच्चियों के गर्दन और हाथ में चोटें आई हैं.
- घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है.
- पुलिस इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है.
- घायल मासूम बच्चियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
- जहां उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक नशे का आदी है, अपने घर में किसी बात को लेकर वह बाहर निकला था और उसने बाहर खेल रही दो बच्चियों पर चाकू से हमला किया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक