हरदोईः जिले के दौरे पर पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा प्रदर्शनकारियों को भड़काने वाले लोगों पर नकेल लगाने की जरूरत है. कांग्रेस और सपा समाज को बांट कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.
उन्होंने सीएए को लेकर फिल्मी कलाकारों पर भी हमला बोलते हुए कहा देश के बड़े-बड़े साहित्यकार, बॉलीवुड के कलाकार सामूहिक हिंसा को लेकर बड़े चिंतित हो रहे थे. जब एक ही समुदाय के द्वारा हर जगह तोड़फोड़ की. तो अब कोई क्यों कुछ नहीं बोल रहा है. उन्होंने कहा कि देश का नागरिक इस कानून से बहुत खुश है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: जिला प्रशासन की टीम जानेगी आयुष्मान भारत योजना की जमीनी हकीकत
महामंडलेश्वर ने कहा कि जो लोग गलत तरीके से रह रहे हैं. वह देशवासियों के हिस्से में से हिस्सा बांट कर रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपनी नागरिकता पर शक है वही लोग बिलबिला रहे हैं.