हरदोईः कोविड-19 के खतरे के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान मजदूर पेशा लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में दिल्ली में मजदूरी करने वाले लोगों के सामने जब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया तो 8 मजदूर दिल्ली से अपने घर बिहार के लिए पैदल ही निकल पड़े.
यूपी के हरदोई होते हुए पैदल और साइकिल से जाते हुए मजदूर दिखाई पड़े. इनकी मानें तो दिल्ली में काम न मिलने की वजह से पेट भरने के लिए रोटी मुहैया नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते ये लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं.
समाजसेवियों ने की भोजन की व्यवस्था
हरदोई पहुंचे मजदूरों ने अपना दुखड़ा सुनाया. इस दौरान अनुभव बाजपेयी सहित कुछ युवा समाजसेवियों ने इनकी मदद भी की और इनके लिए खाने का प्रबंध भी किया. जिसके बाद यह सभी अपने घर बिहार के लिए रवाना हो गए.
यूपी की सीमा में आने के बाद मिला भोजन
मोहम्मद कौशर अली ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन हुआ तो रोजी-रोटी का संकट आ गया. इनका कहना है कि अब वहां रोटी भी नहीं नसीब हो रही थी इसलिए वह दिल्ली से भूखे ही निकल लिए हैं. उत्तर प्रदेश की सीमा में आने के बाद भोजन नसीब हुआ है. रास्ते में भोजन पानी का प्रबंध हो जाता है. दिल्ली से निकले 4 दिन हो गया है. पैदल चलते हुए उत्तर प्रदेश को पार करके बिहार पहुंचना है.